सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में, रूही को बहुत तेज बुखार होता है, तो अरमान और अभिरा उसका ध्यान रखते हैं. तब अरमान अभिरा को भी दवा लगाता है और खुद भी दवा लेता है.
अरमान और अभिरा पूरी रात रूही के पास बैठे रहते हैं और दोनों को वहीं नींद आ जाती है. दूसरी तरफ संजय फूफा सा कावेरी पोद्दार से अरमान की बुराई करता है और बोलता है कि कैसे अरमान घर वापिस आ गया और ये बात उसे भी पसंद नहीं है. हालांकि, संजय बंसल की बातों पर वह ध्यान नहीं देती.
इसके बाद दिखाया जाता है कि रूही ब्लास्ट वाले दिन का सपना देखकर डर जाती है और अरमान का हाथ पकड़कर उसे रोहित समझती है, लेकिन जैसे ही उसे अहसास होता है, तो वह अरमान का हाथ छोड़ देती है. तब अभिरा उसका ध्यान रखती है.
आगे दिखाया जाएगा कि कियारा सुबह सुबह अबीर को बताती है कि अभिरा और अरमान वापिस आ गए हैं. दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में मनीषा रोहित की प्लेट तैयार करती है, तो दादी सा उसे रोक देती है और तब विद्या आगे आती है और फिर तमाशा होता है.
विद्या रोहित की जगह अरमान को देने का फैसला करती है और कावेरी पोद्दार से बहस करके रोहित की जगह अरमान को बैठाती है. इतना ही नहीं, विद्या अपनी सास को एहसास दिलाती है कि रोहित सच में चला गया और अरमान वापिस आया है, लेकिन दादी सा नहीं मानती.
इसके बाद अभिरा अरमान को आगे लाती है और उसे कुर्सी पर बैठाती है. इसके बाद मनीषा चाची, रोहित और शिवानी के लिए थाली तैयार करती है, तो कावेरी पोद्दार फिर भड़क जाती है और शिवानी के लिए थाली तैयार नहीं करने देती और ये चीज अरमान को बुरी लगती है.
अरमान उठकर चला जाता है तब अभिरा आगे आती है. अभिरा खुद थाली लगाने की कोशिश करती है, तो भी दादी सा उसे रोक देती है. इसके बाद अभिरा अपनी दादी सा को खूब सुनाती है और रोहित के नाम की थाली लेकर चली जाती है.
इसके बाद दिखाया जाएगा कि पोद्दार फर्म बर्बाद हो रही है तो कियारा और घर के बाकी लोग दादी सा को कहते हैं कि अरमान को फिर से फर्म में लेकर आ जाए, लेकिन वह अपने घमंड में आकर मना कर देती है. ये बात विद्या भी सुन लेती है.
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें