सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा अभिरा रूही का दर्द समझने के लिए अपनी कमर पर कुशन लगाती है.
अभिरा की ये हरकत देखकर कावेरी का पारा चढ़ जाता है. ऐसे मं कावेरी अभिरा को खूब जलील करती है.
आज सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अभिरा सच सामने होते हुए भी रूही की सगी बनने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ चारू और कियारा की जिंदगी में नया तूफान आ जाएगा.
कियारा फैसला करेगी कि वो अभीर को सबक सिखाकर रहेगी. मौका पाते ही कियारा अभीर को तलाक के पेपर्स थमा देगी. तलाक के पेपर्स देखकर अभीर चौंक जाएगा.
परिवार के सामने कियारा ऐलान करेगी कि वो अभीर के साथ एक छत के नीचे नहीं रह सकती. ऐसा होते ही अरमान अभिरा पर भड़क जाएगा
अरमान इल्जाम लगाएगा कि अभिरा की वजह से ही कियारा और अभीर की जिंदगी तबाह हो रही है. अभिरा अरमान को समझाने की कोशिश करेगी.
दूसरी तरफ रूही प्लान बनाएगी कि कैसे अभिरा और अरमान को अलग किया जाए. अपने अकेलेपन से परेशान होकर रूही एक बड़ा बदम उठाएगी.
अरमान को अपने कब्जे में करने के लिए रूही घड़ियाली आंसू बहाने वाली है. हालांकि इस बार रूही अक्ल लगाकर ये गेम खेलने वाली है.
अभीर और अरमान के तलाक की खबर सुनकर पोद्दार और गोयनका हाउस में बवाल मच जाएगा. कावेरी इन दोनों को तलाक लेने से रोकने की कोशिश करेगी.
NEXT