आज शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में ऐसे कई धमाके होने वाले हैं जो लोगों को हैरान कर देंगे। जहां एक तरफ रूही अरमान के साथ बाहर जाने का प्लान करेगी तो वहीं अभिरा उसके प्लान पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले महाट्विस्ट...
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि रूही अभिरा के सामने गोलगप्पे खाने की इच्छा जाहिर करेगी। वहीं जब अभिरा उसके साथ जाने के लिए कहेगी तो रूही बहाना बना देगी कि उसे अरमान के साथ जाना है।
लेकिन अभिरा भी पीछे नहीं हटेगी और वो घर पर ही रूही के लिए गोलगप्पे तैयार कर देगी। ये देखते ही रूही का पारा चढ़ जाएगा। वो अभिरा के मना करने पर भी पनीर रोल खाएगी।
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभिरा रूही से पूछेगी कि तुम मुझसे नाराज हो गया। इसपर रूही जवाब देगी कि हर बात तुम्हारे बारे में नहीं होती है। अभिरा पूछेगी कि तुम्हें रोहित की याद आ रही है।
बातें सुनकर रूही जवाब देगी कि जाहिर सी बात है, वो पति था मेरा। अभिरा रूही को दोबारा घर बसाने की सलाह देगी।
इस पर रूही को अरमान की याद आएगी और वो अरमान के साथ अपना घर बसाने का सपना देखने लगेगी। वहीं जब अभिरा अरमान से माफी मांगने की कोशिश करेगी तो रूही उसे अरमान से बात करने से से ही रोक देगी।
अभीर कियारा से पूछेगा कि उसने घरवालों को सच क्यों नहीं बताया। अभीर कियारा से कहेगा कि तुम मेरा इंतजार करते हुए थकी हो या नहीं, लेकिन मैं थक चुका हूं। मैं अब चारू से छुप-छुपकर नहीं मिल सकता, क्योंकि मैं तुमसे नहीं चारू से प्यार करता हूं। ये शादी मेरे लिए गलती है।
रूही गोयनका हाउस जाने के लिए सूट के साथ हील्स पहन लेगी। उसे लगेगा कि अभिरा ध्यान नहीं देगी। वहीं अभिरा के कमरे में घुसते ही रूही फिसल जाएगी।
लेकिन अभिरा उसे संभाल लेगी। इसी बीच अरमान की नजर उन हील्स पर पड़ जाएंगी। वो रूही को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगा।
NEXT