सीरियल में देखने के लिए मिलेगा कि डॉक्टर रूही को बिल्कुल ठीक बताती है और फिर वह अरमान-रूही को बेबी की दिल की धड़कन सुनाते हैं. ये सुनकर दोनों बहुत खुश हो जाते हैं. दूसरी तरफ अभिरा का रिक्शा खराब हो जाता है तो उसे रास्ते में ही उतरना पड़ता है.
शो में दिखाया जाएगा कि बेबी की हार्टबीट सुनकर अरमान इमोशनल हो जाते हैं और फिर वह अभिरा को फोन करके बताता है कि वह रूही को लेकर होटल पहुंच रहा है. अभिरा अस्पताल नहीं पहुंच पाती तो फिर से होटल जाने लगती है.
अरमान और रूही रास्ते में रोहित की बातें करते हैं. दूसरी तरफ कृष डांसिंग छोड़कर लोयर बनने आ जाता है और ये बात सुनकर चारू हैरान रह जाती है. चारू कृष को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन कृष अपनी बहन की नहीं सुनता है और अपने पापा का साथ देता है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि रूही और अरमान होटल पहुंच जाएंगे. यहां पर अभिरा को देखते ही रूही जीरा पानी के तीन गिलास पी लेगी और फिर रूही अभिरा को मनाएगी. वह अभिरा से कान पकड़कर माफी मांगेगी.
तभी बातों ही बातों में रूही अभिरा को बताएगी कि उन दोनों ने पहली बार पूकी की हार्टबीट सुनी.
ये सुनकर अभिरा अपसेट हो जाती है और वहां से भाग जाती है. अभिरा को काफी बुरा लगता है कि वह अपने बेबी की हार्टबीट तक नहीं सुन पाई. अभिरा गार्डन में लेटकर खूब रोती है.
हालांकि, अरमान अभिरा को संभाल लेता है. वह अचानक ही अभिरा को बहुत स्पेशल फील करवाता है और फिर पूकी की हार्टबीट को स्पीकर पर अभिरा को सुनाता है. वह बताता है कि कैसे उसने पूकी की हार्टबीट को अस्पताल में रिकॉर्ड कर लिया था.
इसके बाद अभिरा और अरमान क्वालिटी टाइम बिताते हैं और रूही दूर से ही ये सब देखती है. अभिरा के मन में दादी सा और बड़ी मां की बातें आती है.
जिसमें वे दोनों ही अभिरा को समझाती है कि कैसे वह अरमान संग अपने रिश्ते को पीछे छोड़ सकती है. हालांकि, अरमान के प्यार से अभिरा का मन शांत हो जाता है.
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें