सीरियल की शुरुआत जूही से होगी जो अदिति को बताएगी कि उसने नील और तेजु को एक करने के लिए घर से भागी।
ये सुन अदिति शॉक हो जाएगी लेकिन रुही के तरीके को गलत घोषित कर देगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सुहागरात वाले दिन ऋतुराज कमरें में घुसकर तेजस्विनी संग जमकर लड़ाई करेगा। ऋतुराज का मानना है कि तेजस्विनी ने उससे बदला लेने के लिए नील संग शादी की।
गुस्से में आकार तेजस्विनी ऋतुराज को खुदगर्ज और बतमीजी कह डालेगी।
सिर्फ इतना ही नहीं तेजस्विनी कहती है उसे ऋतुराज से तो क्या नील से भी शादी नहीं करनी थी।
मुक्ता जूही और अदिति के बीच चल रही बातें सुन लेगी। मुक्ता जूही से कहेगी कि वो उसकी शुक्रगुजार है की उसने तेजस्विनी के लिए इतना बड़ा बलिदान दिया।
हालांकि जूही उसे थैंकयू बोलने से मना कर देगी।
परम सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' देखने को मिलेगा कि नील को पता चल जाएगा की तेजस्विनी और ऋतुराज एक्स लर्वस थे।
ये सुन नील का दिल टूट जाएगा और बिना कुछ बोले वहां से चला जाएगा।
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें