क्या पता कि इस मैगजीन में कुछ ऐसा छपा हो जो उन्हें ट्रिगर कर गया हो। अनुपमा घर पहुंचकर ख्याति को हिम्मत देने की कोशिश करेगी और ख्याति ने भी अब परिवार के लोगों में घुलना, मिलना शुरू कर दिया है। लीला और ख्याति साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं लेकिन कोठारी निवास में चीजें ठीक नहीं हैं।