सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आपने अब तक देखा कि, अभिरा, अरमान और रूही को एक साथ योगा करने के लिए कहती है, और फिर दोनों को साथ देखकर थोड़ा अजीब महसूस कराती है.
आज टीवी में आप देखेंगे कि, बड़ी मां और दक्ष से फोन पर बात कराती है. और दक्ष, अरमान को अभिरा के सामने पापा बोल देता है. इस वजह से बड़ी मां अभिरा को चेतावनी देती है.
आगे आप देखेंगे कि, रूही बार बार रोहित को याद करके रोती है. वह गलती से रोहित संग अपनी फोटोज को डिलीट कर देती है, लेकिन अरमान आकर फोटो को रिकवर कर देता है.
इसके दोनों ही रोहित के बारे में बात करते है. वही दूसरी ओर बेबी मून पर रात को अभिरा अपने ओअर अरमान के लिए डिनर का आयोजन कराती है.
लेकिन रूही भी वहां आ जाती है और फिर तीनों साथ मिलकर डिनर करते है. और अभिरा का अरमान के साथ का डिनर प्लान खराब हो जाता है.
इसके बाद रात को अभिरा रूही के पास रहने का ही प्लान करती है. अगले दिन फूफा सा का बेटा कृष ड्रग्स लेने का आरोप में गिरफ्तार हो जाता है.
बेबी मून पर अभिरा सुबह सुबह रूही के लिए जीरा पानी लेकर आती है, लेकिन रूही चुपके से सारा गिरा देती है. तब अभिरा रूही को देख भी लेती है.
इसके बाद अभिरा रूही को सौंफ हल्दी वाला पानी पीने की बात बोलती है, लेकिन रूही अभिरा की बातें सुनकर चिड़ जाती है और रूही चिड़चिड़ होने की वजह से अभिरा को खूब सुना देती है. वह अभिरा को बोल देती है कि ये तुम्हारी नहीं मेरी प्रेग्नेंसी है और ये पहली प्रेग्नेंसी नहीं है.
अभिरा को रूही की बातें बुरी लगती है और फिर वह गार्डन में जाकर खूब रोती है. इसके बाद खुद को संभालकर वह फिर रूही के कमरे में आती है, तो रूही को उल्टियां करते देख हैरान रह जाती है, तब अरमान रूही संग बाथरूम में होता है और उसे संभाल रहा होता है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा इस मौके पर जब रूही को पानी पिलाती है, तब भी रूही चिड़ जाती है और अभिरा को सुना देती है. रूही वॉक पर जाने के बहाने बाहर बैठकर कॉफी पी लेती है और इस वजह से रूही की तबीयत भी खराब हो जाती है.
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें