सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं के शरीर के कुछ लक्षण पति के जीवन में सुख, समृद्धि के संकेत देते हैं.
स्त्री के पैर के तलवों पर चक्र, ध्वज, कमल, छत्र का निशान हो, तो पति को राजसुख, जीवन में उच्च पद प्राप्त होगा.
किसी स्त्री की छोटी उंगली, रिंग फिंगर से लंबी हो तो यह संकेत करता है कि पति को जीवन में भाग्य का साथ मिलेगा.
रिंग फिंगर, मध्य उंगली से छोटी हो तो पति-पत्नी के बीच प्रेम की कमी और संबंधों में खटास का संकेत है.
महिला की चाल सामान्य और संतुलित हो, तो वह परिवार में खुशहाली और समृद्धि लाती है.
अनियमित चाल से जीवन में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.
चिकना और चेहरे पर बाल नहीं होना चाहिए ऐसी महिलाएं सौम्य स्वभाव की होती हैं.
महिला के चेहरे पर बाल होना यह संकेत करता है कि महिला गुस्सैल स्वभाव की हो सकती है.
सीधी मांग में सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है, प्रेम बना रहता है. टेढ़ी मांग से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आती हैं.