शो "अनुपमा" के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा को राघव ने किडनैप कर लिया था और उसे अपनी सच्चाई बताई.
आज शो अनुपमा में देखेंगे कि ईशानी एक बार फिर से घर छोड़कर भाग जाएगी, जिसके बाद गुंड़े उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे. तो आइए पढ़ते है अपकमिंग एपिसोड का पूरा अपडेट.
अनुपमा में देखने को मिलेगा कि ख्याति का चलते-चलते पैर मुड़ जाएगा, इस दौरान आर्यन उसे बचाएगा और फिर उसकी देखभाल करने लगेगा, जिसे देखकर प्रेम काफी खुश हो जाएगा.
प्रेम और राही शाह हाउस आएंगे. इस दौरान अनु की रसोई में खाना पकाते वक्त राही का हाथ जल जाएगा और अनुपमा उसे खूब डांटेगी. हालांकि साथ ही राही अनुपमा के लिए अपनी नाराजगी भी साबित कर देगी.
वहीं अनुपमा ईशानी को घर से भागते हुए देख लेगी और वह खुद उसका पीछा करने लगेगी. ईशानी की हालत को लेकर अनुपमा टेंशन में आ जाएगी.
पाखी सभी घरवालों को बताएगी कि ईशानी अपने कमरे में नहीं है और वह भाग गई है, जिसके बाद पूरा शाह परिवार टेंशन में आ जाएगा और ईशानी को ढूंढ़ने के लिए निकल पड़ेगा.
उधर राही को जब ये बात पता चलेगी तो वह फूट-फूटकर रोने लगेगी. फिर पराग कहेगा कि वह टेंशन ना ले, वह खुद कमिश्नर से बात करेगा.
उधर अनुपमा उस जगह पर पहुंच जाएगी, जहां ईशानी गई थी. वह देख लेगी कि गुंड़े ईशानी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके बाद वह गुस्से में भर जाएगी और गुंड़ों की खूब पिटाई करेगी.
गुंड़े अनुपमा को गिरा देंगे और उसके सिर पर वार करेंगे, जिससे वह बेहोश हो जाएगी और वह ईशानी को किडनैप करके गाड़ी से जाने लगेंगे.
इस दौरान राघव गुंड़ों के प्लान को नाकामयाब कर देगा और उनकी खूब पिटाई करेगा और आखिरकार वह ईशानी को बचा लेगा.
NEXT