सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा कि राघव अनुपमा को किडनैप करके सच बताता है. अब अनुपमा को भी पता है कि राघव के पागलपन की वजह क्या है.
इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे कि सच बाहर आते ही पराग राघव के पीछे पड़ जाएगा. राघव की जान लेने के लिए पराग एक प्लान बनाएगा.
दूसरी तरफ अनुपमा को पता चलेगा कि उसके घर से गहने चोरी हो गए. चोरी होते ही अनुपमा ईशानी का पीछा करना शुरू कर देगी.
ईशानी के सहारे से अनुपमा ड्रग डीलर्स के पास पहुंच जाएगी. अनुपमा देखेगी कि ड्रग डीलर्स ईशानी के साथ बद्तमीजी कर रहे हैं. ऐसे में अनुपमा बैल्ट लेकर लड़ने जाएगी.
लड़ाई के दौरान गुंडे अनुपमा पर हमला कर देंगे. इतना ही नहीं गुंडे अनुपमा को सबक सिखाने के लिए ईशानी को किडनैप तक कर लेंगे.
बेसहारा अनुपमा सड़क पर पड़ी रह जाएगी. अनुपमा की मदद के लिए कोई भी हाथ आगे नहीं बढ़ाएगा. ऐसे में राघव अनुपमा का साथ देगा.
राघव की मदद से अनुपमा ईशानी की जान बचाने वाली है. हालांकि ऐसा करने के लिए अनुपमा को एक बार फिर से गुंडों से पंगा लेना पड़ जाएगा.
माही से मिलने के लिए आर्यन अनुपमा की रसोई जाएगा. यहां पर अनुपमा आर्यन को आने से मना करेगी. अनुपमा का ऐसा करते ही माही उसके और राघव के रिश्ते पर सवाल खड़े कर देगी.
NEXT