टीवी शो "अनुपमा" के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि, अनुपमा, प्रेम और राही मिलकर पराग और ख्याति की एनिवर्सरी की तैयारी करेंगे. वहीं अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है.
आज टीवी शो "अनुपमा" के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पराग ख्याति को माफ कर देता है और अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए तैयार हो जाता है.
वह इसका पूरा क्रेडिट अनुपमा को देता है और कहता है कि अहंकारं प्यार से छोटा होता है.
शो में देखने को मिलेगा कि इसके बाद पराग और ख्याति मिलकर केक काटेंगे, जिसके बाद अनुपमा, प्रेम, राही, माही सभी घरवाले मिलकर जबरदस्त अंदाज में डांस करेंगे. इसके बाद पराग और ख्याति भी डांस करने लगेंगे.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एनिवर्सरी सेलब्रेशन के दौरान अनपुमा को राघव की सच्चाई पता चल जाएगी, जिसके बाद अनुपमा बुरी तरह से भड़क जाएगी और गुस्से में तिलमिलाते हुए शाह हाउस पहुंचेगी.
इस दौरान अनुपमा राघव को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी और कहेगी कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा? इसके बाद अनुपमा राघव को खूब खरी-खोटी सुनाएगी और कहेगी कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी कि राघव जैसे क्रिमिनल पर विश्वास किया.
पूरा शाह परिवार अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएगा और वह भी अपने फैसले पर पछताएगी और सोचेगी कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी.
वहीं रुही को जब यह पता चलेगा कि राघव ने ही उस पर हमला किया है तो वह बुरी तरह से बौखला जाएगी और अपना आपा खो बैठेगी. राही फूट-फूटकर रोने लगेगी, जिसके बाद प्रेम उसे संभालेगा.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा यह सोच-सोचकर सदमे में आ जाएगी कि आखिर उसके बारे में क्या सोचेगी?
वहीं जब पराग और मोटी बा को यह पता चलेगा कि राघव जेल से बाहर निकल गया है तो वह सब हैरान रह जाएंगे.
NEXT