सीरियल 'अनुपमा' कि शुरुआत राघव से होगी जो पुलिस के बताने से पहले ही अनुपमा को एक कागज पर लिखा राही पर किए हमले का जुर्म कबूल कर लेगा।
हालांकि राघव ये बात अनुपमा को एक चिट्ठी पर लिखकर बताएगा।
कहानी में आगे राही अनुपमा को बताती है कि पराग और ख्याति की शादी की सलगिरहा है। ऐसे में दोनों माँ-बेटी प्लान बनाते हैं ताकि जश्न के चलते पराग और ख्याति एक हो जाएं।
एपिसोड में आगे राघव अनुपमा से केस लड़ने के लिए अनुपमा का साथ मांगेगा और वो उससे वादा भी करेगी। इस दौरान अनुपमा राघव के बक्से में कुछ तस्वीरें देखती है जिसमें पराग नजर आता है।
सीरियल 'अनुपमा' में माही आर्यन को बताती है कि राही के कहने पर ही प्रेम पराग और ख्याति को एक कर रहा है।
माही ये तक कह देगी कि राही आर्यन से नफरत करती है क्यूंकी वो कोठारी बिजनेस हड़पना चाहती है।
माही की बात सुन आर्यन और भी ज्यादा गुस्से में आ जाता है। सिर्फ यही नहीं वो प्लान बनाता है कि कैसे इस शाम को खराब कर ख्याति को घर में घुसने नहीं देगा। माही भी उसका ऐसा करने में साथ देगी।
पार्टी के लिए प्रार्थना सुंदर तरीके से तैयार होती है जिसे देख गौतम की नियत फिसल जाएगी। गौतम प्रार्थना के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है लेकीन वो उसे धक्का देकर भाग जाएगी।
कोठारी हाउस में सभी पार्टी की तैयारी कर रहे होती हैं तभी अनुपमा राघव को पराग का नाम बताती है। वहीं इशानी राजा को दूर रहने के लिए बतमीजी से बोलेगी।
NEXT