ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गोयनका परिवार फंक्शन के लिए पोद्दार परिवार का अपने घर में स्वागत करेगा. इस दौरान दोनों परिवार आपस में हंसी-मजाक करेंगे, जिससे अभिरा और अरमान भी काफी खुश हो जाएंगे.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर को कियारा और उसके नए दोस्त को लेकर जैलेस दिखेगा तो वहीं अभीर की हालत देखकर चारू भी जैलेस हो जाएगी.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही रोहित को याद करके बुरी तरह से रोएगी लेकिन इस दौरान अरमान उसे लेने के लिए पोद्दार हाउस पहुंच जाएगा और अरमान रूही से कहेगा कि वह हमेशा उसका और दक्ष का ख्याल रखेगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा का अरमान रूही को लेकर गोयनका हाउस में पहुंच जाएगा.
इस दौरान कुछ महिलाएं रूही को ताना मारेंगी कि वह विधवा होते हुए सुहागनों का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए क्यों आ गई है. इस दौरान अरमान समाज की उन महिलाओं को मुंहतोड़ जवाब देगा और खूब खरी-खोटी सुनाएगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि स्वर्णा व्रत के टाइम को पूरा करने के लिए घरवालों के साथ एक खेल खेलने का फैसला करेगी.
जिसमें अभिरा आंखों पर पट्टी बांधकर अरमान को साफा बांधेगी और उसमें अभिरा की जीत हो जाएगी.
वहीं अभीर कियारा को उसके दोस्त के साथ हंसी-मजाक करते देख लेगा और वह बुरी तरह से चिढ़ जाएगा, जिसके बाद चारू अभीर के पास आएगी और अभीर उसे सारी बात बताएगा.
जिस पर चारू कहेगी कि उन दोनों ने भी कियारा से अपना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर छुपा रखा है, ऐसे में अगर कियारा किसी दूसरे के साथ खुश है तो वो जैलेस फील क्यों कर रहा है.
NEXT