Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स बिल गेट्स पर लगा रूसी लड़कियों से संबंध बनाने के आरोप, जानिए गेट्स ने क्या कहा?
Bill Gates news: अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक Bill Gates पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ईमेल ड्राफ्ट्स में रूसी महिलाओं से संबंध और STD से संक्रमित होने के दावे किए गए..

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
Epstein Files: दिवंगत यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के दस्तावेजों को लेकर अमेरिका में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा सार्वजनिक की गई फाइल्स में दुनिया के अमीरों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक Bill Gates को लेकर गंभीर और सनसनीखेज आरोपों लगे है। हालांकि गेट्स के प्रवक्ता ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है।
Epstein Files में क्या दावा किया गया?
अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक एपस्टीन से जुड़े मामले में 30 लाख से ज्यादा पन्नों की जांच सामग्री, करीब 2,000 वीडियो और लगभग 1.8 लाख तस्वीरें जारी की गई हैं। इन्हीं फाइल्स में शामिल कुछ ईमेल ड्राफ्ट्स 18 जुलाई 2013 के बताए जा रहे हैं।
इन ड्राफ्ट ईमेल्स में कथित तौर पर गेट्स पर रूसी महिलाओं के साथ संबंध रखने और यौन संचारित रोग (STD) से संक्रमित होने जैसे आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि ये ईमेल एपस्टीन द्वारा लिखे गए ड्राफ्ट का हिस्सा हैं और इनमें से कुछ संदेश गेट्स के तत्कालीन सलाहकार बोरिस निकोलिक की आवाज़ में तैयार किए गए थे।
ईमेल्स में क्या कहा गया?
इन ईमेल्स में एपस्टीन ने यह भी लिखा कि गेट्स ने कथित तौर पर एंटीबायोटिक्स की व्यवस्था कराने की बात कही थी ताकि बिना किसी को बताए अपनी पत्नी को दवा दी जा सके। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये ईमेल कभी वास्तव में भेजे गए या नहीं और न ही इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि हो पाई है।
गेट्स में प्रवक्ता ने किया खंडन
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गेट्स के प्रवक्ता ने कहा कि ये सभी दावे “पूरी तरह झूठे, निराधार और बेतुके” हैं। प्रवक्ता के अनुसार सार्वजनिक किए गए दस्तावेज केवल यह दिखाते हैं कि एपस्टीन गेट्स से संबंध खत्म होने के बाद नाराज़ था और इसी वजह से उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। गेट्स पक्ष ने यह भी कहा है कि इन ईमेल ड्राफ्ट्स में किए गए आरोपों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।
क्यों अहम है यह मामला?
यह पूरा मामला इसलिए भी संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि इसमें दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में दर्ज आरोपों और ड्राफ्ट ईमेल्स को किस हद तक प्रमाणिक माना जाए। फिलहाल इन दावों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
