Begin typing your search above and press return to search.

Epstein Files Release: एपस्टीन फाइल्स पर बड़ा खुलासा! दिग्गज हस्तियों के रंगीन खुलासे, 68 तस्वीरें जारी, बिल गेट्स समेत बड़े नाम दिखे

Epstein Files Release: कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को लेकर अमेरिका में एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है...

Epstein Files Release: एपस्टीन फाइल्स पर बड़ा खुलासा! दिग्गज हस्तियों के रंगीन खुलासे, 68 तस्वीरें जारी, बिल गेट्स समेत बड़े नाम दिखे
X
By Ragib Asim

Epstein Files Release: नई दिल्ली। कुख्यात अमेरिकी फाइनेंसर और यौन अपराध के दोषी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलों ने एक बार फिर जियो पॉलिटिक्स पावर एलिट को झकझोर कर रख दिया है। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की ओवरसाइट कमेटी ने एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई तस्वीरें पब्लिक की हैं, जिनमें दुनिया की कई नामी हस्तियों के साथ उसकी नजदीकियां सामने आई हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही अमेरिका में ट्रांसपरेंसी और जवाबदेही को लेकर बहस तेज हो गई है।

95 हजार तस्वीरों में से सिर्फ 68 सार्वजनिक

जारी की गई तस्वीरें एपस्टीन के पास मौजूद 95,000 से ज्यादा फोटो के भंडार का हिस्सा हैं। ओवरसाइट कमेटी ने फिलहाल सिर्फ 68 तस्वीरें जारी की हैं। इनमें से कई तस्वीरों में एपस्टीन को महिलाओं के साथ देखा जा सकता है, जिनके चेहरे सुरक्षा कारणों से धुंधले कर दिए गए हैं। कुछ तस्वीरें सामाजिक समारोहों और निजी मुलाकातों की हैं, जो एपस्टीन के प्रभावशाली नेटवर्क की झलक देती हैं।

बिल गेट्स और नोम चॉम्स्की की तस्वीरों पर चर्चा

नई तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स एक महिला के साथ खड़े नजर आते हैं, हालांकि महिला का चेहरा ब्लर है। वहीं एक अन्य तस्वीर में प्रसिद्ध विचारक नोम चॉम्स्की विमान में एपस्टीन के बगल में बैठे दिखाई देते हैं। इसके अलावा टेक जगत से जुड़े नामों, जिनमें Sergey Brin का जिक्र भी हो रहा है, की मौजूदगी ने सोशल मीडिया और अमेरिकी राजनीति में हलचल बढ़ा दी है।

पासपोर्ट, वीजा और ‘Lolita’ का जिक्र

इन तस्वीरों के साथ-साथ जांच में रूस और चेक गणराज्य सहित कई देशों के अज्ञात लोगों के पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्र भी सामने आए हैं। एक तस्वीर में किसी व्यक्ति के पैर पर प्रसिद्ध लेखक व्लादिमीर नाबोकोव की विवादास्पद किताब Lolita का नाम लिखा दिखता है जिसे लेकर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

डेमोक्रेट नेताओं का बड़ा बयान

कैलिफोर्निया के सांसद रो खन्ना ने कहा है कि एपस्टीन फाइल्स के सार्वजनिक होने से उन अमीर और ताकतवर लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सकेगा, जिन्होंने दुर्व्यवहार को छिपाने में भूमिका निभाई। वहीं ओवरसाइट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रॉबर्ट गार्सिया ने साफ किया कि अमेरिकी जनता को पारदर्शिता देने के लिए आगे भी ऐसे दस्तावेज और तस्वीरें जारी की जाती रहेंगी।

जेफरी एपस्टीन का काला अतीत

न्यूयॉर्क निवासी जेफरी एपस्टीन एक समय अमेरिका के सबसे अमीर और प्रभावशाली लोगों में गिना जाता था। साल 2005 में उस पर नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप लगे थे, जिसके चलते उसे 13 महीने की जेल हुई। बाद में 2019 में वह सेक्स ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तार हुआ, लेकिन मुकदमे से पहले ही जेल में उसकी मौत हो गई। आधिकारिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया, हालांकि इस पर आज भी सवाल उठते हैं।

घिस्लेन मैक्सवेल को 20 साल की सजा

एपस्टीन की करीबी सहयोगी घिस्लेन मैक्सवेल को नाबालिगों के यौन शोषण और तस्करी में मदद करने का दोषी ठहराया गया था। अमेरिकी अदालत ने उसे 20 साल की सजा सुनाई है। अब नई तस्वीरों के सामने आने के बाद एपस्टीन नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कानूनी और राजनीतिक दबाव बढ़ता दिख रहा है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story