CIMS: सिम्स में डबल डीन को लेकर असमंजस खतम, सरकार ने लिया ये फैसला, जल्द निकलेगा आदेश...
CIMS: बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में डबल डीन विवाद का निबटारा कर लिया है। जल्द ही इस विषय में नया आदेश निकल जाएगा। बता दें, सरकार ने डॉ. रमणेश मूर्ति को डीन बनाया था, जिसके खिलाफ निवर्तमान डीन डॉ0 केके सहारे को बिलासपुर हाई कोर्ट से स्टे मिल गया था।
CIMS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में दो-दो डीन का विवाद अब सुलझ गया है। सिम्स में पहले से डॉ0 केके सहारे डीन थे। 23 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सिम्स स्वशासी निकाय की बैठक लेने के बाद डीन और एमएस को निलंबित कर दिया था।
स्वास्थ्य मंत्री की इस कार्रवाई के करीब हफ्ते भर बाद में मेडिकल एजुकेशन विभाग ने डीन, एमएस और प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर पर बड़ी सर्जरी करते हुए ढाई दर्जन से अधिक डॉक्टरों को बदल दिया था। इनमें सिम्स के डीन और एमएस भी शामिल थे। आदेश के मुताबिक अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ0 रमणेश मूर्ति को नया डीन अपाइंट किया गया। डॉ0 मूर्ति ने आदेश निकलने के अगले दिन सिम्स का कार्यभार संभाल भी लिया था।
इस बीच रमणेश छुट्टी पर गए और निवर्तमान डीन डॉ0 केके सहारे ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। उन्होंने यह कहते हुए अपने निलंबन को चुनौती दी कि भाई के निधन से अवकाश पर रहने के दौरान उन्हें सस्पेंड किया गया। उन्होंने निलंबन आदेश को इसका आधार बनाया, जिसमें लिखा था कि मंत्री की बैठक में गैर मौजूद रहने की वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया। हालांकि, मंत्री ने आयुष्मान योजना में गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए डीन को सस्पेंड किया था। मगर आदेश तैयार करने वाले लोगों ने मीटिंग में डीन की गैर मौजूदगी को हाईलाइट कर दिया। इससे डॉ0 सहारे को हाई कोर्ट से राहत मिल गई।
बता दें, डॉ. मूर्ति छुट्टी पर जाते समय डॉ. अर्चना सिंह को प्रभारी डीन का चार्ज दिया था। उधर, हाई कोर्ट से स्टे मिलते ही डॉ0 केके सहारे ने सिम्स पहुंचकर डीन का काम करने लगे। याने एक कॉलेज और दो डीन। इसको लेकर फुल तमाशा हुआ। स्वास्थ्य विभाग की भी खूब किरकिरी हुई।
दरअसल, जब डीन डॉ0 सहारे अवकाश पर थे तो उस दौरान बिना पत्तासाजी किए उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाना था। अगर आयुष्मान योजना में गड़बड़ियां थी तो उसे स्पष्ट करने के बाद कार्रवाई की जानी चाहिए थी। मगर कुछ गलत लोगों ने गलत सलाह दे दी और डीन के खिलाफ कार्रवाई हो गई। डॉ0 सहारे ने इसे ही इश्यू बना लिया। जानकारों का कहना है कि डीन को चेंज करना ही था तो और भी कई रास्ते थे।
मगर चिकित्सा शिक्षा विभाग के सूत्रों से अब पता चला है कि विवाद का समाधान हो गया है। मामले का पटाक्षेप करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने खुद रास्ता निकाला है। इसके तहत डॉ0 मूर्ति स्थायी डीन बने रहेंगे। डॉ0 सहारे का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक आदेश निकलेगा।