Begin typing your search above and press return to search.

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: ब्रेकिंग न्‍यूज: एक घंटे रिशेड्यूल हुआ पीएम मोदी का दौरा, एसपीजी के आईजी के नेतृत्‍व में पहुंची टीम ने संभाला मोर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात जुलाई को छत्‍तीसगढ़ दौरा प्रस्‍तावित है। मोदी के इस दौरा कार्यक्रम को पीएमओ ने रिशेड्यूल कर दिया है। मोदी अब पहले जारी कार्यक्रम से एक घंटे देर से यहां आएंगे।

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: ब्रेकिंग न्‍यूज: एक घंटे रिशेड्यूल हुआ पीएम मोदी का दौरा, एसपीजी के आईजी के नेतृत्‍व में पहुंची टीम ने संभाला मोर्चा
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh के छत्‍तीसगढ़ दौरा का कार्यक्रम बदल गया है। इस बीच आईजी राजीव रंजन भगत के नेतृत्‍व में एसपीजी की टीम रायपुर पहुंच गई है। टीम ने यहां साइंस कॉलेज मैदान में प्रस्‍तावित कार्यक्रम स्‍थल का जायजा लिया। टीम ने कार्यक्रम स्‍थल पर कुछ बदलाव करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- पीएम के रुप में मोदी की अब तक की छत्‍तीसगढ़ यात्रा...

सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के अनुसार मोदी का रायपुर दौरा PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh एक घंटें रिशेड्यूल हो गया है। पीएम मोदी अब सात जुलाई को सुबह 10:40 बजे रायपुर पहुचेगें। पहले उनके रायपुर आने का समय सुबह 9:40 बजे थे। अफसरों के अनुसार आने का कार्यक्रम रिशेड्यूल होने की वजह से अब मोदी 11:40 बजे के स्‍थान पर 12:40 बजे यहां से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: मोदी का वह छत्‍तीसगढ़ दौरा जिसमें चर्चा में रहा एक कलेक्‍टर का काला चश्‍मा...

मोदी के साथ आएंगे कई केंद्रीय मंत्री

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh पीएम मोदी के साथ सात जुलाई को कुछ केंद्रीय मंत्री भी रायपुर आएंगे। इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रेणुका सिंह मनसुख मंडाविया शामिल हैं।

एयरपोर्ट से सीधे साइंस कॉलेज मैदान

प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को विशेष विमान से रायपुर पहुंचेगें। मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्‍टर के जरिये सीधे साइंस कॉजेल मैदान स्थित कार्यक्रम स्‍थल पहुंचेगें। वापसी में भी पीएम का यही रुट रहेगा।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story