Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान खान के शो में धूम मचाने आ गए ये 15 नए चेहरे, देखें पूरी लिस्ट!

Bigg Boss 19 Contestants List: Bigg Boss 19 शुरू हो चुका है! सलमान खान होस्ट करेंगे और इस बार 15 बड़े चेहरे एंट्री ले रहे हैं। जानिए पूरी लिस्ट और शो की खास बातें।

Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान खान के शो में धूम मचाने आ गए ये 15 नए चेहरे, देखें पूरी लिस्ट!
X
By Ragib Asim

Bigg Boss 19 Full Contestants List: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो Bigg Boss 19 शुरू हो चुका है। ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने अपने मज़ेदार अंदाज़ और दमदार एंट्री से माहौल गरमा दिया। इस बार शो की थीम राजनीति पर आधारित है और मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इस सीजन में जनता की राय गेम के नियमों को बदल सकती है।

पूरी लिस्ट: बिग बॉस 19 के 16 कंटेस्टेंट्स

  1. अशनूर कौर – पाटियाला बेब्स और मनमरज़ियां फेम टीवी-फिल्म अभिनेत्री।
  2. जीशान कादरी – गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक और अभिनेता।
  3. तान्या मित्तल – पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।
  4. नगमा मिराजकर – 8 मिलियन फॉलोअर्स वाली ब्यूटी और फैशन इन्फ्लुएंसर।
  5. अवेज दरबार – 30 मिलियन फॉलोअर्स वाले डांसर और डिजिटल स्टार, इस्माइल दरबार के बेटे।
  6. नेहाल चुडासमा – मिस इंडिया और फिटनेस इन्फ्लुएंसर।
  7. अभिषेक बजाज – स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आए अभिनेता।
  8. बसीर अली – स्प्लिट्सविला 10 के विजेता और रियलिटी शो स्टार।
  9. गौरव खन्ना – अनुपमा फेम टीवी स्टार और चर्चित अभिनेता।
  10. नतालिया जानोशेक – पोलिश डांसर और एक्ट्रेस, हिंदी बोलने को लेकर नर्वस।
  11. प्रणीत मोरे – कॉमेडियन और पूर्व RJ, अपनी मिमिक्री और ह्यूमर के लिए फेमस।
  12. फरहाना भट्ट – कश्मीरी अभिनेत्री और ताइक्वांडो में 5 बार नेशनल मेडलिस्ट।
  13. नीलम गिरी – भोजपुरी फिल्मों की ग्लैमरस डांसर और वायरल इंटरनेट स्टार।
  14. कुनिक्का सदानंद – 61 वर्षीय अनुभवी अभिनेत्री, स्वाभिमान और किट्टी पार्टी फेम।
  15. अमाल मलिक – सिंगर- कम्पोज़र, अनू मलिक के भतीजे और अरमान मलिक के भाई।
  16. मृदुल तिवारी – पॉपुलर यूट्यूबर, फैंस की वोटिंग से शो में एंट्री।

इस बार क्या है नया?

शो की थीम राजनीति पर आधारित है, यानी जनता का मूड और वोटिंग घर के माहौल और टास्क को प्रभावित करेंगे। बिग बॉस हाउस में इस बार टीवी, बॉलीवुड, सोशल मीडिया और रीजनल इंडस्ट्री से जुड़े चेहरे एक साथ मुकाबला करेंगे। सलमान खान ने प्रीमियर में कंटेस्टेंट्स से हल्की-फुल्की नोकझोंक की, जिससे शो की एंटरटेनमेंट लेवल का अंदाज़ा पहले ही एपिसोड से लग गया।

कहां देखें?

शो का स्ट्रीमिंग JioHotstar पर हो रहा है, जबकि टीवी दर्शक इसे Colors TV पर देख सकते हैं।

Bigg Boss 19 की शुरुआत धमाकेदार रही और 16 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार्स को सपोर्ट करना शुरू कर चुके हैं। इस बार की थीम और स्टार कास्ट से साफ है कि शो में एंटरटेनमेंट, राजनीति और ड्रामा का तगड़ा डोज़ मिलेगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story