Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Accident News: रायपुर–बिलासपुर हाइवे पर वाहन ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

Raipur Bilaspur Highway Par Accident: रायपुर: रायपुर–बिलासपुर हाइवे पर हिट एंड रन का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कई लोगों को कुचलकर अज्ञात वाहन फरार हो गया, जिसमें तीन की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर है।

Raipur Accident News: रायपुर–बिलासपुर हाइवे पर वाहन ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
X
By Chitrsen Sahu

Raipur Bilaspur Highway Par Accident: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार समेत कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तिल्दा थाना क्षेत्र में हुआ है।

तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

दरअसल, रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमिया गांव के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार सहित कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना के बाद वाहन चालक फरार

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान घनाराम यदु (35), लक्ष्मीनारायण उर्फ भकला (39), देवेंद्र (24) के रूप में की गई है। ये सभी भूमिया गांव के रहने वाले थे। घायलों में भूमिया गांव निवासी ओमप्रकाश (26) और बिटकुनी गांव निवासी अश्वनी साहू (43) शामिल है।

लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को बहुत दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।


Next Story