Raipur Accident News: हादसा या हत्या!... ई रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत, घटना के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कहा- ये हादसा नहीं...
E Riksha Ki Takkar Se Maut: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ई रिक्शा की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या बताते हुए जमकर हंगामा किया।

E Riksha Ki Takkar Se Maut: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की ई रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। यह घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।
ई रिक्शा ने युवक को मारी टक्कर
देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ई रिक्शा चालक ने युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव लेने से मना कर दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक की पहचान जितेंद्र कुलदीप के रूप में की गई है, जो कि वार्ड क्रमांक 13 के फोकटपारा का रहने वाला था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले के चौक के पास खड़ा था, तभी मोहम्मद आरिफ खान वहां ई रिक्शा लेकर आया और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए जितेंद्र को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने किया जमकर हंगामा
जितेंद्र की मौत की भनक लगते ही परिजन अस्पताल के बाहर जमा हो गए और शव लेने से मना करते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर की गई हत्या है। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। वहीं घटना के बाद से ई रिक्शा चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
