CG Medical College Scam: NPG.NEWS की ’लगातार’ खबर से सरकारी खजाने को 279 करोड़ का चूना लगने से बचा! विष्णुदेव सरकार ने टेंडर के खेल पर ऐसे लगाया ब्रेक
CG Medical College Scam: सीजीएमएससी बोर्ड ने कल छत्तीसगढ़ के चार नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए सेकेंड कॉल में 1286 करोड़ का टेंडर फायनल कर दिया। इससे पहले फर्स्ट कॉल में सीजीएमएससी 53 परसेंट अधिक रेट पर 1565 करोड़ में टेंडर करने पर अमादा था। इसके लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ा। टेंडर कमेटी के मेंबरों के घरों तक दस्तखत करने के लिए मिनिट्स भेजे गए। मगर NPG.NEWS द्वारा इस टेंडर घोटाले को एक्सपोज ही नहीं, बल्कि लगातार खबरें चलाने का नतीजा यह हुआ कि टेंडर कमेटी ने अधिक दर पर टेंडर खोलने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद सीजीएमएससी को मजबूरी में टेंडर निरस्त करना पड़ा। वही नया टेंडर अब 1286 करोड़ में हुआ है। याने NPG.NEWS की मुहिम से सरकारी खजाने का 279 करोड़ बच गया। बावजूद इसके, टेंडर लागत बढ़ाकर उसकी रिवाइज्ड प्रशासकीय स्वीकृति लेने का भी प्रयास किया गया, मगर सरकार के चौकस रहने से वह हो नहीं पाया।

CG Medical College Scam: रायपुर। 2023 में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के चार मेडिकल कालेजों के लिए 306 करोड़ के हिसाब से 1224 करोड़ स्वीकृत किया था। इससे कवर्धा, जांजगीर, गीदम और मनेंद्रगढ़ में चार मेडिकल कॉलेज बनाए जाने थे। घपले-घोटालों के लिए कुख्यात सीजीएमएससी को इसमें बड़ा अवसर नजर आया। सो, शुरू से ही खेल की प्लानिंग बना ली गई। चतुराई करते हुए चारों मेडिकल कॉलेजों को क्लब कर टेंडर किया गया, ताकि छोटे-मोटे ठेकेदार इस टेंडर में हिस्सा ही न ले पाए। और वैसा हुआ भी। हजार करोड़ से अधिक का टेंडर होने की वजह से सिर्फ दो ही कंपनियां इसमें हिस्सा ले पाई।
कोई भी आदमी CGMSC के खेल को समझ सकता था कि जांजगीर और कवर्धा के रेट में मनेंद्रगढ़ और गीदम का कालेज नहीं बन सकता। बावजूद सीजीएमएससी ने चारों कालेजों का क्लब कर एक टेंडर कर दिया था ताकि कंपीटिशन कम होने पर पसंदीदा कंट्रक्शन कंपनी को काम सौंपा जा सकें। टेंडर कमेटी में मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों और सीएमओ को मेंबर बनाया गया, जिन्हें निर्माण कार्यो का कोई अनुभव नहीं होता।
सीजीएमएससी का खेला-1 (CGMSC Medical College Scam)
चार मेडिकल कॉलेजों के दोनों कंपनियों ने टेंडर रेट से 53 और 58 परसेंट अधिक दर भरा। 53 परसेंट चूकि लोवेस्ट था, इसलिए उसे काम मिलता। 53 फीसदी के हिसाब से टेंडर 1565 करोड़ पर पहुंच गया। और, कमाल यह कि CGMSC के अफसर इस टेंडर को किसी भी सूरत में पारित कराने पर अड़े रहे। इससे पहले एनपीजी न्यूज ने इस टेंडर घोटाले को एक्सपोज कर दिया। NPG.NEWS ने लगातार करीब दर्जन भर खबरें चलाई। इसका नतीजा यह हुआ कि टेंडर कमेटी के सदस्यों ने इसे पास करने से हाथ खड़ा कर दिया। लिहाजा, कोरम के अभाव में टेंडर कमेटी की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। बैठक के लिए डॉक्टरों को सीजीएमएससी से फोन पर तगादे किए गए। फिर भी बात नहीं बनी तो सीजीएमएससी मैनेजमेंट ने बिना कोरम पूरा किए मीटिंग कर लिया। और, टेंडर कमेटी की बैठक में अनुपस्थित डॉक्टरों के घर मिनिट्स भेज उन पर हस्ताक्षर करने का प्रेशर बनाया गया। मगर उन्होंने दस्तखत करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद सीजीएमएससी की एमडी ने निविदा को निरस्त कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया को भेजे पत्र में उन्होंने बताया कि टेंडर 53 परसेंट अधिक दर पर 1565 करोड़ आया था। मगर कमेटी के सदस्यों ने उसे स्वीकृति नहीं दी, इसलिए टेंडर निरस्त कर दिया गया है।
सीजीएमएससी का खेला-2 (CGMSC Medical College Scam)
सीजीएमएससी के अफसर जब चारों कॉलेजों के काम को 1565 करोड़ में कराने में कामयाब नहीं हुए तो फिर दूसरा खेल किया। CGMSC के एमडी ने 7 फरवरी 2025 को सचिव अमित कटारिया को टेंडर निरस्त करने की सूचना भेजी। और कॉलेज निर्माण में लागत की अपनी सुविधा के अनुसार गणना करते हुए 1224 करोड़ के पूर्व प्रशासकीय स्वीकृति के स्थान पर 1425 करोड़ रिवाइज्ड प्रशासकीय स्वीकृति की आवश्यकता बताई। सीजीएमएससी ने 1224 करोड़ से बढ़ाकर 1425 करोड़ टेंडर की राशि करने की आवश्यकता इसलिए बताई, ताकि प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाने पर कोई उंगली नहीं उठा पाता। अभी चूकि 1224 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी, इसलिए 1565 करोड़ का टेंडर करने का खेल संभव नहीं हो पाया।
एनपीजी न्यूज ने खजाने का बचाया 279 करोड़ (CGMSC Medical College Scam)
एनपीजी न्यूज ने 3 जनवरी 2025 से लेकर 7 अगस्त 2025 तक करीब दर्जन भर खबरें सीजीएमएससी के इस टेंडर घोटाले का पर्दाफाश करते हुए बनाई। सात अगस्त 2025 को CGMSC की एमडी ने टेंडर निरस्तीकरण की सूचना स्वास्थ्य सचिव को भेजी। अगर एनपीजी न्यूज ने मुहिम नहीं चलाई होती तो सीजीएमएससी ने 1565 करोड़ में यह टेंडर फायनल करने की प्लानिंग कर ली थी। उपर में इसका उल्लेख भी किया गया है कि किस तरह टेंडर कमेटी पर प्रेशर बनाया गया। बहरहाल, 1224 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति वाला टेंडर अगर 1565 करोड़ में डील होता तो सरकार के खजाने को 279 करोड़ का चूना लगता। एनपीजी न्यूज लगातार मुहिम से सरकार का यह 279 करोड़ बच गया।
चारों टेंडर अलग-अलग किया गया (CGMSC Medical College Scam)
चारों मेडिकल कॉलेजों के टेंडर को क्लब करने का खेल को भी एनपीजी न्यूज ने बेनकाब किया। हेल्थ सिकरेट्री अमित कटारिया ने इसे संज्ञान में लिया। अमित खुद भी चार जिलों के कलेक्टर रहे हैं, उन्हें मालूम होगा कि इस तरह टेंडर को क्लब नहीं किया जाता। उन्होंने फिलहाल इस पर रोक लगाते हुए कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन किरण कौशल से ओपिनियन मांगा। किरण कौशल की रिपोर्ट के बाद अमित कटारिया, जो सीजीएमएससी बोर्ड के पदेन मेंबर होते हैं, ने क्लब कर टेंडर बुलाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद अफसरों ने अलग-अलग टेंडर बुलाई।
एक टेंडर प्रैक्टिकल नहीं (CGMSC Medical College Scam)
जानकारों का कहना है कि चारों साइट अगर आसपास होता तो बड़ी कंपनियां उसके लिए सेटअप लगाती लेकिन चार अलग-अलग साइट पर 300 करोड़ के काम के लिए बड़ी कंपनियां कतई अपना सेटअप नहीं लगाएगी। ऐसे में, यही होगा कि टेंडर लेने के बाद अन्य ठेकेदारों को सबलेट कर देती। अलग-अलग टेंडर करने को नतीजा यह हुआ कि कंपीटिशन बढ़ गया और टेंडर 1565 करोड़ से 1286 करोड़ पर आ गया, जो कि 279 करोड़ कम है।
सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले (CGMSC Medical College Scam)
नया रायपुर में सीएम हाउस और मंत्रियों के बंगले बनाने के लिए पीडब्लूडी ने इसी तरह सभी कामों को क्लब कर दिया था। बताते हैं कि छोटे टेंडर में कंपीटिशन बढ़ जाता है, सीएम हाउस, मंत्रियों के सभी बंगलों आदि को मिलाकर 600 करोड़ का टेंडर कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ में क्या सेंट्रल इंडिया में 600 करोड़ का भवन बनाने वाले ठेकेदारों की संख्या काफी कम है। लिहाजा, दिल्ली की कंपनी को काम मिला और रायगढ़ के ठेकेदार को सबलेट हो गया। हो सकता था कि अलग-अलग टेंडर करने पर रेट कम जाता और उससे सरकार का पैसा बचता।
यहाँ क्लिक कर पढ़िए अब तक की पूरी खबर |
