CG News: राज्य सरकार ने एडिशनल एजी, डिप्टी एजी समेत हाई कोर्ट की सभी नियुक्तियां निरस्त कर नया आदेश किया जारी, 59 की लिस्ट जारी
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर में अपनी लीगल टीम को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पुरानी सभी नियुक्तियां का आदेश निरस्त करने के 10 मिनट में 59 की नई लिस्ट जारी कर दी।

CG News: रायपुर। मंत्रालय के गलियारों से एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। बिलासपुर हाई कोर्ट में अपनी लीगल टीम की पुरानी सभी नियुक्तियां का आदेश निरस्त कर दिया है। इसके 10 मिनट में 59 की नई लिस्ट जारी कर दी।
बता दें, पिछले महीने महाधिवक्ता ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विवेक शर्मा को नया एजी अपाइंट किया गया। उसके बाद पिछले हफ्ते अतिरिक्त महाधिवक्ता का इस्तीफा सामने आ गया। इसके बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए आज देर शाम पहले सभी पुरानी नियुक्तियों को केंसिल किया और इस आदेश के 10 मिनट के बाद दूसरा आदेश जारी करते हुए 59 वकीलों की नई टीम का आदेश जारी कर दिया। इसमें छह अतिरिक्त महाधिवक्ता, आठ उप महाधिवक्ता, 17 शासकीय अधिवक्ता और 18 उप शासकीय अधिवक्ता शामिल हैं। नीचे देखिए सभी के अलग-अलग आदेश....
