Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur High Court: महाधिवक्ता के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता का इस्तीफा! राज्य सरकार महाधिवक्ता कार्यालय को कर रही मजबूत, एएजी मरहास ने विधि विधायी विभाग के सचिव को सौंपा इस्तीफा

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर मरहास ने त्यागपत्र दे दिया है। महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत और अब अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि राज्य सरकार महाधिवक्ता कार्यालय में रिफॉर्म की तैयारी शुरू कर दी है। एक दौर था जब राज्य सरकार को महत्वपूर्ण मामलों में हार झेलनी पड़ी थी। महाधिवक्ता और अब अतिरिक्त महाधिवक्ता के इस्तीफे के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि महाधिवक्ता कार्यालय में अब रिफॉर्म शुरू हो गया है।

Bilaspur High Court: महाधिवक्ता के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता का इस्तीफा! राज्य सरकार महाधिवक्ता कार्यालय को कर रही मजबूत, एएजी मरहास ने विधि विधायी विभाग के सचिव को सौंपा इस्तीफा
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur High Court: रायपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर मरहास ने त्यागपत्र दे दिया है। महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत और अब अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि राज्य सरकार महाधिवक्ता कार्यालय में रिफॉर्म की तैयारी शुरू कर दी है। एक दौर था जब राज्य सरकार को महत्वपूर्ण मामलों में हार झेलनी पड़ी थी। महाधिवक्ता और अब अतिरिक्त महाधिवक्ता के इस्तीफे के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि महाधिवक्ता कार्यालय में अब रिफॉर्म शुरू हो गया है।

बीते दो वर्ष के दौरान बिलासपुर हाई कोर्ट में राज्य सरकार को अपने कई महत्वपूर्ण मामले में रोल बैक करना पड़ा था। राज्य शासन को अपने फैसले को या तो बदलना पड़ा या फिर नियमों व प्रावधानों में बदलाव करना पड़ा। दो साल के उस दौर में कई ऐसे मामले रहे जिसमें सरकार को अपने फैसले बदलने पड़े। इसी दौर में एक दिन महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत के इस्तीफे की खबर आई। राज्य सरकार से जुड़े और विधि विधायी विभाग के आला अधिकारियों को अचरज तो नहीं हुआ पर हाई कोर्ट से जुड़े उन अधिवक्ताओं जरुर अचरज हुआ कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि महाधिवक्ता को अपना पद छोड़ना पउ़ा। विधि विधायी विभाग से जुड़े अफसरों से लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों को यह बात अच्छी तरह पता थी कि सरकार महाधिवक्ता कार्यालय के परफारमेंस से खुश नहीं है। रिफाॅर्म को लेकर मन बना लिया है। महाधिवक्ता के त्यागपत्र के महीने भर के अंतराल में अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने आज अपना इस्तीफा विधि विधायी विभाग के सचिव को सौंप दिया है।

महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत और अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास द्वारा विधि विधायी विभाग को सौंपे गए त्यागपत्र का मजमून तकरीबन एक ही है। प्रफुल्ल भारत ने और ना ही रणवीर सिंह मरहास ने इस्तीफे का कारण बताया है। महाधिवक्ता कार्यालय के दो महत्वपूर्ण लॉ अफसरों के इस्तीफे के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि राज्य सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालय में रिफॉर्म को तेज कर दिया है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि आने वाले दिनों में जरुरी बदलाव देखने को मिलेंगे।

अतिरिक्त महाधिवक्ता ने विधि विधायी विभाग के सचिव को भेजे पत्र में यह लिखा

अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने विधि विधायी के सचिव को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि "मैं अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद से अपना त्यागपत्र औपचारिक रूप से प्रस्तुत कर रहा हूं। बीते दो वर्षों से इस पद पर सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। इस अवधि के दौरान मुझे राज्य के विधिक मामलों में योगदान देने, विभिन्न न्यायालयों में शासन का प्रतिनिधित्व करने तथा समर्पित सहयोगियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। शासन द्वारा मुझ पर प्रदत्त विश्वास और सहयोग के लिए मैं आभारी हूँ, जिसके कारण मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अपनी सर्वोत्तम क्षमता से कर सका। मेरा विश्वास है कि मैंने अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है, अतः अब पद से हटने का यह उपयुक्त समय है।


Next Story