Begin typing your search above and press return to search.
Petrol-Diesel Rate Today: 5 अक्टूबर को बदल गए पेट्रोल-डीजल के ताज़ा दाम! दिल्ली में सस्ता तो रायपुर में क्यों महंगा बिक रहा है फ्यूल?
Petrol-Diesel Rate Today: 4 अक्टूबर को चारों मेट्रो शहरो में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं, लेकिन बिहार और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल अब भी 100 से ऊपर बिक रहा है...

Petrol-Diesel Rate Today: आज 4 अक्टूबर 2025 की सुबह सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल के ताज़ा दाम जारी कर दिए। देश की राजधानी दिल्ली समेत चारों मेट्रो शहरों में आज कीमतें स्थिर हैं। लेकिन बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में उपभोक्ताओं को अब भी जेब ढीली करनी पड़ रही है।
दिल्ली में आज पेट्रोल 94 रुपये 77 पैसे और डीजल 87 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 103 रुपये 50 पैसे और डीजल 90 रुपये 03 पैसे है। कोलकाता में पेट्रोल 105 रुपये 41 पैसे और डीजल 91 रुपये 02 पैसे दर्ज किया गया। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100 रुपये 90 पैसे और डीजल 92 रुपये 48 पैसे पर बना हुआ है।
बिहार-यूपी में कितना महंगा है ईंधन?
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 106 रुपये 94 पैसे और डीजल 93 रुपये 14 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94 रुपये 97 पैसे और डीजल 88 रुपये 14 पैसे है। यानी पटना में दिल्ली की तुलना में पेट्रोल लगभग 12 रुपये महंगा है। यही वजह है कि ट्विटर पर #PatnaFuelPrice ट्रेंड कर रहा है और लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर बिहार में तेल इतना महंगा क्यों है।
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में क्या हाल?
महाराष्ट्र के मुंबई में आज पेट्रोल 103 रुपये 50 पैसे और डीजल 90 रुपये 03 पैसे है। पुणे और नागपुर में पेट्रोल 105 रुपये 28 पैसे और डीजल 91 रुपये 79 पैसे दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल करीब 100 रुपये 20 पैसे और डीजल 92 रुपये 20 पैसे पर मिल रहा है। रायपुर के ऑटो चालक ने NPG News को बताया कि दिल्ली वालों की तुलना में हमें रोज ज्यादा चुकाना पड़ता है और सिर्फ ईंधन पर ही 200 से 300 रुपये का खर्च हो जाता है।
City-wise Petrol Price at a glance (4 अक्टूबर 2025)
शहर / राज्य पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
मुंबई 103.50 90.03
कोलकाता 105.41 91.02
चेन्नई 100.90 92.48
पटना 106.94 93.14
लखनऊ 94.97 88.14
पुणे ( 105.28 91.79
नागपुर 105.28 91.79
रायपुर 100.20 92.20
क्यों राज्यों में अलग-अलग होते हैं दाम?
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत का बड़ा हिस्सा टैक्स और वैट से तय होता है। दिल्ली में टैक्स कम होने से रेट सस्ते रहते हैं, जबकि बिहार और छत्तीसगढ़ में वैट ज्यादा है, जिससे उपभोक्ताओं को 10 से 12 रुपये अधिक चुकाने पड़ते हैं।
ग्लोबल ऑयल मार्केट का दबाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हालात पेट्रोल-डीजल की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं। फिलहाल ब्रेंट क्रूड ऑयल 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड 63 डॉलर पर है। डॉलर मजबूत और रुपया कमजोर है, आज डॉलर के मुकाबले रुपया 88.8 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
OPEC+ और रूस-यूक्रेन फैक्टर
तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक प्लस ने हाल ही में प्रोडक्शन कट जारी रखने का फैसला किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य-पूर्व तनाव सप्लाई चैन पर दबाव डाल रहे हैं। अगर उत्पादन घटा या सप्लाई में बाधा आई तो भारत जैसे आयातक देशों को सीधे झटका लगेगा।
अपने शहर का रेट ऐसे चेक करें
अगर आप अपने शहर का लेटेस्ट रेट जानना चाहते हैं तो IOCL, BPCL और HPCL की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा SMS सर्विस से भी जानकारी मिल सकती है। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर अपने शहर का कोड 9224992249 पर भेजें। बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 पर भेजें। वहीं एचपीसीएल ग्राहक HP Price लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल सिर्फ गाड़ियों का ईंधन नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था की धड़कन हैं। इनके बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा होता है, महंगाई सीधी बढ़ती है और आम आदमी का बजट बिगड़ता है। बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ऊंचे दाम उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं। वहीं ग्लोबल मार्केट और डॉलर की मजबूती आने वाले दिनों में नई चुनौतियां खड़ी कर सकती है।
NPG News अपने पाठकों तक पेट्रोल-डीजल और ग्लोबल ऑयल मार्केट से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पहुँचाता रहेगा।
Next Story
