Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Price Today 1 October 2025: महानवमी पर पेट्रोल-डीजल का नया भाव जारी! जानें दिल्ली-मुंबई समेत छत्तीसगढ़ के ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today 1 October 2025: 1 अक्टूबर को सरकारी तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए, जानें आपके शहर में कितना मिल रहा है पेट्रोल और डीजल

Petrol Diesel Rates: 30 सितंबर को कहां घटे, कहां बढ़े ट्रोल-डीजल के दाम? देखें पूरी लिस्ट
X
By Ragib Asim

Petrol Diesel Price Today 1 October 2025: आज 1 अक्टूबर 2025 को पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं। नवरात्र के आखिरी दिन यानी महानवमी पर देशभर में ईंधन के रेट अलग-अलग शहरों में अपडेट किए गए। सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए भाव जारी करती हैं। इसका असर सीधे आम जनता की जेब पर पड़ता है। ऐसे फ्यूल स्टेशन जाने से पहले अपने शहर का रेट चेक करना जरूरी है, ताकि अचानक जेब पर बोझ न पड़े।

आज दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 91.02 रुपये पर बना हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

शहरवार भाव (1 अक्टूबर 2025)

दिल्ली: पेट्रोल ₹94.77, डीजल ₹87.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल ₹103.50, डीजल ₹90.03 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल ₹105.41, डीजल ₹91.02 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.80, डीजल ₹92.39 प्रति लीटर

छत्तीसगढ़ के ताजा रेट (1 अक्टूबर 2025)

रायपुर: पेट्रोल ₹99.44, डीजल ₹93.10 प्रति लीटर
बिलासपुर: पेट्रोल ₹100.12, डीजल ₹93.85 प्रति लीटर
दुर्ग-भिलाई: पेट्रोल ₹103.10, डीजल ₹95.70 प्रति लीटर
जगदलपुर: पेट्रोल ₹100.05, डीजल ₹93.40 प्रति लीटर
अंबिकापुर: पेट्रोल ₹99.90, डीजल ₹93.25 प्रति लीटर

क्यों बदलते हैं दाम?

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के क्रूड ऑयल रेट पर निर्भर करती हैं। डॉलर की मजबूती या कमजोरी, ग्लोबल डिमांड और घरेलू टैक्स का भी सीधा असर पड़ता है। यही कारण है कि हर दिन सुबह 6 बजे नए भाव लागू होते हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं।

घर बैठे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

अगर आप रोजाना पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें अपने फोन पर चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए एसएमएस सर्विस भी उपलब्ध है। इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर का कोड लिखकर RSP 9224992249 पर मैसेज कर सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक 9223112222 पर "RSP" भेजकर रेट जान सकते हैं। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक 9222201122 पर "HP Price" लिखकर मैसेज भेजें और पेट्रोल-डीज़ल के ताज़ा दाम जानें।

रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें

भारत में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के रुझान, टैक्स, डीलर कमीशन और रुपये-डॉलर की स्थिति जैसी चीज़ों का असर शामिल होता है। यही वजह है कि हर शहर में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

14 मार्च को कम हुए थे दाम

मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती की गई थी। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन यह कटौती बहुत बड़ी नहीं थी क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम अब भी बहुत अधिक हैं। अपडेटेड पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानने के लिए NPG News के साथ जुड़े रहे हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story