Begin typing your search above and press return to search.

CG PSC Expose: 11 मई को PSC का रिजल्ट आया और 5 जून को प्रश्न पत्र, ओएमआर आंसर शीट नष्ट करने टेंडर जारी, सबूतों को मिटाने कटघरे में पीएससी

CG PSC Expose: 11 मई को PSC का रिजल्ट आया और 5 जून को प्रश्न पत्र, ओएमआर आंसर शीट नष्ट करने टेंडर जारी, सबूतों को मिटाने कटघरे में पीएससी
X
By Sandeep Kumar

CG PSC Expose: रायपुर. अपने बेटे-बहू और रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर-डीएसपी बनाने के मामले में घिरे चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने क्या सबूत मिटाने की कोशिश की थी? हाईकोर्ट में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की याचिका में जो सवाल उठाए गए हैं, उससे सोनवानी के साथ पीएससी की भूमिका कठघरे में है. ननकीराम ने अपनी याचिका में 11 मई को पीएससी-2021 का रिजल्ट घोषित होने के बाद 5 जून को प्रश्न पत्र और ओएमआर आंसर शीट को नष्ट करने के लिए बुलाए गए टेंडर को संदिग्ध और दुर्भावनापूर्ण बताया है।

पीएससी ने 2021 का रिजल्ट घोषित होने के करीब 25 दिन बाद गैरजरूरी कागज और दस्तावेजों को नष्ट करने के नाम पर टेंडर निकाला। इसमें दस्तावेज, ओएमआर शीट, आंसरशीट और परीक्षा से जुड़े लिफाफे शामिल हैं। इसके खिलाफ 7 जून को आपत्ति लगाई गई। 10 जून को इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी किया गया, जो अखबारों में प्रकाशित हुआ। याचिका में एक और बात को प्रमुखता से उठाया गया है कि शिक्षा जगत में इस बात की भी चर्चा है कि जो सफल कैंडीडेट हैं, उनका नाम किसी कोचिंग सेंटर से जोड़ा जा रहा है, जबकि ऐसे मेहनती और मेधावी छात्र को किसी ने देखा तक नहीं था। यही वजह है कि पूरे मामले में पीएससी की भूमिका संदिग्ध है। इससे पहले जो परीक्षाएं विवाद में आई थीं, उस दौरान इस तरह पेपर नष्ट करने जैसा मामला सामने नहीं आया था।

अफसर, नेता सबके बेटे-बेटी उपकृत

पीएससी की परीक्षा में अफसर ही नहीं, बल्कि नेताओं के बच्चे भी उपकृत हुए हैं। इनमें पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी कठघरे में हैं। इस अलावा राजभवन के सचिव अमृत खलखो के बेटे व बेटी शामिल हैं। इसे लेकर छात्रों का कहा है कि पीएससी की परीक्षाओं में खुलकर भ्रष्टाचार हुआ है। इससे पहले भी पीएससी की भूमिका पर सवाल उठ चुके हैं।

ईओडब्ल्यू से बारीकी से जांच की मांग

इस पूरे मामले की ईओडब्ल्यू से जांच कराने की मांग भी चल रही है, जिससे जिन लोगों पर शक है, उनके खिलाफ सभी पहलुओं पर जांच हो जाएगी। आर्थिक रूप से जो लाभ हासिल किया गया, वहां खपाया गया है, यह पता चला जाएगा। सिर्फ पीएससी ही नहीं, बल्कि पहले जो भी परीक्षाएं हुई हैं, उसमें कुछ खास वर्ग के लोगों को लाभ दिलाने की बात भी आई थी।

कलेक्टर के बेटे के चयन पर सवाल

पीएससी-2021 ही नहीं, बल्कि 2022 में कलेक्टर के बेटे के चयन के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रया आई थी। बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं, कमजोर आर्थिक स्थिति के बाद भी मेहनत के साथ आगे पहुंचे। ऐसे समय में जब कलेक्टर के बेटे का डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट में सलेक्शन होता है तो पूरी आरक्षण की व्यवस्था पर समाज के लोग ही सवाल उठाते हैं।

CG PSC और न्याय व्यवस्था: चीफ जस्टिस ने जिन डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति निरस्त की, वे आईएएस बन गए

न्यूज़ रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ियों की जब बात आती है, तब 2003 बैच को याद किया जाता है। न्यायिक व्यवस्था को चुनौती देकर इस बैच के कई खटराल डिप्टी कलेक्टर अब आईएएस बन चुके हैं। इस विवाद में तत्कालीन पीएससी चेयरमैन अशोक दरबारी सस्पेंड हुए थे, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद 2003 में गलत प्रक्रिया के तहत सलेक्ट हुए अफसर अभी भी प्रमोशन और तरक्की पा रहे हैं। खैर, 2005 तो काफी पुरानी बात हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...

CG PSC Scam: ये हैं PSC में बैक डोर इंट्री वाले 18 नामों की सूची, पीटिशन में पीएससी चेयरमैन से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों, नेताओं के नामों का जिक्र

रायपुर। पीएससी घोटाले में पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, राजभवन सिकरेट्री अमृत खलको समेत अधिकारियों के बेटे-बेटियों या करीबी रिश्तेदारों की गलत नियुक्तियों के खिलाफ पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने हाई कोर्ट में पीटिशन दायर किया है। पढ़ें पूरी खबर...

PSC घोटालाः PSC चेयरमैन समेत अधिकारियों के 18 बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों की नियुक्ति पर लटकी तलवार, चीफ जस्टिस के कड़े तेवर

बिलासपुर। पीएससी घोटाले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने आज कड़े तेवर दिखाए। बहस की वायरल वीडियो में चीफ जस्टिस कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि इन 18 की नियुक्ति रोक दी जाए। हालांकि, ये हाई कोर्ट का अधिकारिक आदेश नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

Chhattisgarh PSC: PSC को नोटिसः छत्तीसगढ़ PSC में बेटे-बेटियों, रिश्तेदारों के सलेक्शन पर हाई कोर्ट सख्त, नोटिस जारी, आज दोपहर बाद फिर सुनवाई

Chhattisgarh PSC: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी में बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी बनाने को लेकर लगी याचिका पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने यह याचिका लगाई है। आज हाई कोर्ट खुलते ही चीफ जस्टिस रमेश सिनहा ने इसे पहला केस लिया। पढ़ें पूरी खबर...

CG PSC: PSC से गुपचुप विदा हो गए सोनवानी: जानिए...कौन बनेगा पीएससी का अध्‍यक्ष, सीएम सचिवालय में पहुंची फाइल

CG PSC: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) फिर एक बार विवादों में है। अफसरों और नेताओं के रिश्‍तेदारों की नियुक्ति के आरोपों के बीच मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट को 18 नामों की एक सूची सौंपी गई है, जिनका सलेक्शन हुआ है। इनमें पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी (पूर्व इसलिए क्‍योंकि सोनवानी रिजल्‍ट जारी करने के दूसरे ही दिन पद छोड़ चुके हैं) के बेटा- बहू व अन्‍य रिश्‍तेदारों के साथ ही कुछ अफसरों और नेताओं के रिश्‍तेदारों के नाम शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story