Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, इस महामंत्री को मिली पार्टी संगठन व प्रशासन की जिम्‍मेदारी

CG Congress:

CG Congress: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, इस महामंत्री को मिली पार्टी संगठन व प्रशासन की जिम्‍मेदारी
X
By Sanjeet Kumar

CG Congress: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने संगठन में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पार्टी के संगठन और प्रशासन की जिम्‍मेदारी मलकीत सिंह को सौंपी गई है। मलकीत सिंह की नियुक्ति का आदेश पार्टी अध्‍यक्ष दीपक बैज ने जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं कार्यालय प्रशासन नियुक्त किया है। अभी तक यह जिम्‍मेदारी रवि घोष संभाल रहे थे।

बता दें कि महामंत्रियों के कार्य विभाजन के विवाद के बाद ही मोहन मरकाम की पीपीसी अध्‍यक्ष के पद से छुट्टी हुई हो गई थी।


यह भी पढ़ें- 76% आरक्षण पर सियासत फिर गरमाने वाला लेटर पॉलिटिक्‍स, सीएम ने गर्वनर को लिखा पत्र

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एक तरफ सत्‍तारुढ़ कांग्रेस वापसी की तैयारी में है तो दूसरी तरफ भाजपा 5 साल पहले हाथ से निकली 15 साल की सत्‍ता वापस हासिल करना चाह रही है। दोनों राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हुए हैं। दोनों ही पार्टियां वोटरों को रिझाने का कोई भी मौका हाथ से निकलने नहीं दे रही हैं। इसके बावजूद जातिगत आरक्षण जैसे बड़े मुद्दे पर अभी तक कोई बात नहीं हो रही थी, आज मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के लेटर पॉलिटिक्‍स ने इस मुद्दे को भी गरमा दिया है। सीएम भूपेश ने राज्‍यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखकर मिलने का समय मांग लिया है। अब इसको लेकर अगले कुछ दिनों तक सियासत गर्म रहने की संभावना है।

प्रदेश में जातिगत आरक्षण का मुद्दा करीब दो साल से चल रहा है। दिसंबर 2022 में विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कर मंजूरी के लिए तत्‍कालीन राज्‍यपाल अनुसुईया उईके को भेजा गया। तब से यह विधेयक राजभवन में लंबित है। राज्‍यपाल बदल गए, लेकिन अब तक विधेयक कानून नहीं बना पाया है। यानी राज्‍यपाल ने अभी तक उसे मंजूरी नहीं दी है और न ही राजभवन से उसे सरकार को लौटाया है। खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- BJP ने ये क्या किया...आवाक हैं कार्यकर्ता, मुद्दतों से जिसका विरोध कर रहे उसे बना दिया प्रत्याशी

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इन 21 नामों में एक नाम ऐसा है जिसे देखकर न केवल बीजेपी के कार्यकर्ता बल्कि पार्टी की रीति-नीति को समझाने वाले भी चौक गए। यही वजह है कि पार्टी के इस फैसला का संगठन के अंदर और बाहर दोनों तरफ से विरोध हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थक कह रहे हैं कि पार्टी ने ये क्‍या कर दिया और फैसला बदलने की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने से लेकर विरोध प्रदर्शन का भी दौर चल रहा है। आलम यह है कि कार्यकर्ता और समर्थक फैसला न बदलने की स्थिति पार्टी को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं। हालांकि, सरगुजा बीजेपी के एक सीनियर नेता ने पार्टी के इस फैसले की वकालत करते हुए कहा कि प्रबोध मिंज की छबि अच्छी है...उससे सीतापुर जैसे दूसरे सीटों पर लाभ मिलेगा। मगर वे इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि रायगढ़, जशपुर और बस्तर में मिशनरीज के साथ आदिवासियों का जो द्वंद्व चल रहा, उसमें बीजेपी का क्या स्टैंड रहेगा। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का रायपुर दौरा फाइनल, जानिए...कब आएंगे और क्‍या है कार्यक्रम

बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी का रायपुर दौरा फाइनल हो गया है। राहुल गांधी यहां नवा रायपुर आएंगे। कांग्रेस की तरफ से वहां युवा सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें प्रदेश के युवा मितान क्‍लब के सदस्‍य शामिल होंगे। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story