Mahadev App: महादेव सट्टा में ईडी की चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम, बयान से फिर पलटा असीम दास, पूरक चालान में ईडी ने 5 को बनाया आरोपी
Mahadev App: महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती है। विधानसभा चुनाव के दौरान 5.39 करोड़ के साथ पकड़े गए असीम दास फिर अपने बयान से पलट गया है।
Mahadev App: रायपुर। ऑनलाइन सट्टा महादेव बेटिंग एप मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर की विशेष कोर्ट में पूरक चालान पेश किया है। इसमें ईडी ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। इस पूरक चालान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आया है। इससे बघेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने महादेव बेटिंग एप के मामले में एक पूरक चालान कोर्ट में पेश किया है। इसमें 5 और लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास शामिल हैं। शुभम सोनी वही है जिसने विधानसभा चुनाव के दौरान पहले ईडी को ईमेल करके खुद को महादेव एप का मालिक बताया था। सोनी ने बाद में वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने तत्कालीन सीएम बघेल और उनसे जुड़े लोगों के साथ ही एक आईपीएस अफसर का भी नाम लिया था।
बताया जा रहा है कि ईडी ने पूरक चालान 5.39 करोड़ रुपये के साथ पकड़े गए असीम दास के बयान और उसके बाद हुई चांज के आधार पर पेश किया है। बता दें कि ईडी ने 2 नवंबर 2023 को असीम दास को ईडी ने पकड़ा था। तब दास ने ईडी को दिए बयान में तत्कालीन सीएम बघेल सहित कुछ अन्य लोगों का नाम लिया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही दास अपने बयान से मुकर गया। उसे जेल से ही पत्र लिखकर ईडी पर दबाव पूर्वक बयान लेने का आरोप लगाया था।
दास फिर एक बार अपने बयान से पलट गया है। ईडी के अफसरों ने जेल में जाकर दास का नया बयान दर्ज किया है। इसमें दास ने बताया कि उसने दूसरा बयान किसी के दबाव में दिया था। वह व्यक्ति वकील के साथ जेल में आया था। बता दें कि महादेव एप मामले में अब तक ईडी 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल और सुनील दम्मानी शाामिल हैं।
यह भी पढ़ें- CG ब्रेकिंग: चुनाव के बीच ED की छापेमारी: ड्राइवर के घर के पलंग-अलमारी में मिला 8 करोड़ कैश!.. ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े होने की आशंका...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मामले में ईडी की टीम ने दबिश दी है। छापेमारी में 6 से 8 करोड़ कैश मिलने की जानकारी सामने आ रही है। ईडी की टीम जिस व्यक्ति के घर पहुंची है वो ड्राइवर बताया जा रहा है। ईडी की रडार में आया व्यक्ति रायगढ़ के एक बिजनेसमैन का ड्राईवर है। ड्राईवर का नाम बप्पा दास उर्फ असीम है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। इस खबर को विस्तार से पढ़ें-
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ लेने का आरोप
यह भी पढ़ें- महादेव एप मामला: कोर्ट में पहुंचा असीम का लेटर, रिकार्ड में लेने जज ने दी सहमति
रायपुर। महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मामले में गिरफ्तार कथित कुरियर असीम सेन का लेटर अब कोर्ट के रिकार्ड में शामिल कर लिया गया है। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई बहस के दौरान जेल से असीम दास द्वारा लिखे गए पत्र को उसके वकीलों ने कोर्ट में पेश किया। इस पत्र को लेकर बहस भी हुई। असीम के वकीलों ने कहा कि इस पत्र को रिकार्ड में लिया जाए। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि जेल प्रशासन की ओर से पहले से यह पत्र कोर्ट को प्राप्त हो चुका है, लिहाजा इसे दोबारा कोर्ट में पेश करने की जरूरत नहीं है। न्यायाधीश ने पत्र को रिकार्ड में लेने सहमति दी। इस खबर को विस्तार से पढ़ें-
यह भी पढ़ें- महादेव सट्टा एप में असीम के बयान से सवालों के घेरे में ईडी की कार्यवाही
रायपुर। महादेव गेमिंग एप मामले पकड़े गए कथित कुरियर बॉय असीम दास को ईडी ने आज कोर्ट में पेश किया। असित को ईडी ने 3 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 7 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। डी ने कोर्ट से असित की फिर से रिमांड मांगी। असीम दास की तरफ से रिमांड आवेदन पत्र पर लिखित आपत्ति दर्ज की गयी जिसमे कुछ नए तथ्य उभर कर सामने आये है।दास ने अपने लिखित आपत्ति में शुभम सोनी उर्फ़ पिंटू भैया से अपने संबंधों के बारे में खुलासा करते हुए यह बताया हैं की वह उनके साथ बचपन में क्रिकेट खेला करता था और एक ही मोहल्ले में निवास करता था। शुभम सोनी के कहने पर ही वह दिनांक 08.10.2023 को दुबई गया था परन्तु वहाँ 2-3 दिन रहने के पश्च्यात भी उसकी शुभम से मुलाकात नहीं हो पायी। दूसरी बार जब दिनांक 25.10.2023 को असीम दास दुबई गया, उसकी 15 मिनट के लिए शुभम सोनी से मुलाकात हुई जहाँ शुभम ने छत्तीसगढ़ राज्य में कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करने की रूचि जाहिर की और चूँकि असीम दास उसका पुराना परिचित था इसलिए उसे उक्त काम की अगुवाई करने को कहा गया। इस खबर को विस्तार से पढ़ें-
यह भी पढ़ें- महादेव ऐप के खिलाफ 36 FIR, 235 आरोपी गिरफ्तार, सौरभ चंद्राकर-रवि उप्पल आरोपी
यह भी पढ़ें- महादेव सट्टा का बड़ा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को देख छत से कूदा, नेपाल से करता था सट्टा का संचालन...