Begin typing your search above and press return to search.

ED Raid in Chhattisgarh: छापे के दौरान भिलाई में ईडी के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर से धक्‍का-मुक्‍की और गाड़ी में तोड़फोड की दुर्ग एसपी से शिकायत

ED Raid in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम को दो दिन पहले भिलाई में छापा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। ईडी घरों के अंदर जांच कर रही थी और बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन हो रहे थे।

ED Raid in Chhattisgarh: छापे के दौरान भिलाई में ईडी के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर से धक्‍का-मुक्‍की और गाड़ी में तोड़फोड की दुर्ग एसपी से शिकायत
X

ईडी के छापे के दौरान प्रदर्शन का वीडियो (फाइल फोटो) 

By Sanjeet Kumar

ED Raid in Chhattisgarh: रायपुर। भिलाई-3 में छापा मारने पहुंची ईडी के एक डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर के साथ भीड़ ने धक्‍का-मुक्‍की की। इस दौरान भीड़ ने ईडी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। दो दिन पहले हुई इस घटना को ईडी ने बेहद गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की दुर्ग एसपी से लिखित शिकायत की है।

बता दें कि दो दिन पहले ईडी की अलग-अलग टीमों ने मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम के दो ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के साथ ही दुर्ग के कारोबारी राजीव भाटिया के निवास पर छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्यवाही का विरोध करते हुए छापे वाले स्‍थानों पर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि ईडी ने जिस मामले की दुर्ग एसपी से शिकायत की है, वह घटना पदुमनगर भिलाई-3 की है। वहां सीएम के ओएसडी अशीष वर्मा का घर है। ईडी ने अपनी शिकायत में दुर्ग एसपी को बताया है कि छापे के दौरान वहां ईडी की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। भीड़ ने ईडी की मारूति सियाज कार के कांच तोड़ दिया। इनता ही नहीं छापे की कार्यवाही का नेतृत्‍व कर रहे डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर संदीप आहूजा छापे के बाद जब वहां से निकल रहे थे तो भीड़ नारेबाजी करते हुए उन्‍हें घेर लिया और धक्‍का-मुक्‍की की। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने उन्‍हें किसी तरह वहां से निकाला।


ईडी के छापे के दौरान प्रदर्शन का वीडियो

ईडी के छापे के दौरान प्रदर्शन का वीडियो

सीएम के राजनीतिक सलाहकार वर्मा बोले- मेरे घर लूट और डकैती हुई है, बताया ईडी ने छापे में उनके घर से क्‍या-क्‍या किया है जब्‍त

रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने ईडी के छापे को लेकर बड़ा बयान दिया। कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि कल मेरे घर पर लूट और डकैती हुई है। छापे के दौरान उनके घर से जब्‍त गहने और नगद आदि की जानकारी देते हुए वर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान हम बार-बार ईडी के अफसरों से छापे का आधार पूछते रहे, लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं बताया। वर्मा ने कहा कि मेरे घर में जो कुछ भी है मेरी कमाई का है। उन्‍होंने बताया कि छापे के दौरान ईडी को दिए बयान में भी अपने साफ कहा कि आप ने मेरे घर में लूट और डकैती की है। आप मुझे प्रताडि़त कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला, राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेरा सहित अन्‍य प्रवक्‍ता मौजूद थे। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

CM भूपेश के एडवाइजर, दो OSD समेत करीबी व्यापारी के ठिकानों पर ईडी का छापा, सीएम का आज जन्मदिन

रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ में फिर दबिश दी है। रायपुर और भिलाई में ईडी के छापे की सूची आ रही है। मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है। इस मौके पर कुम्हारी में आज बड़ा आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। ईडी ने सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां छापे की कार्यवाही कर रही है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

छापे पर आभार: जन्मदिन पर करीबियों के यहां ED का छापा, सीएम भूपेश ने ट्वीट कर PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जताया आभार

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्‍मदिन है और आज ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्‍यमंत्री के करीबी लोगों के यहां छापा मार दिया है। ईडी ने आज सीएम के बेहद करीबी माने जाने वाले विनोद वर्मा के यहां दबिश दी है। वर्मा सीएम के राजनीतिक सलाहकार हैं। वर्मा के अलावा जिन लोगों के यहां आज ईडी का छापा पड़ा है उनमें सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के साथ उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया शामिल हैं। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

सीएम भूपेश के सलाहकार हैं विनोद वर्मा, मनीष बंछोर व अशीष वर्मा हैं ओएसडी, करीबी हैं कारोबारी विजय भाटिया

रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज चार लोगों के यहां छापा मारा है। चारों मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी लोग हैं। इनमें पहला नाम विनोद वर्मा का है। वर्मा मुख्‍यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस के प्रशिक्षण विशेषज्ञ हैं। मनीष बंछोर और आशीष वर्मा मुख्‍यमंत्री के ओएसडी हैं, जबकि चौथे विजय भ‍ाटिया कारोबारी हैं। इनका फर्नीचर का काम है और ये लंबे समय से सीएम भूपेश के साथ जुड़े हुए हैं। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

एक एएसआई संहित ED ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, विशेष कोर्ट में किया पेश, 6 दिन की रिमांड.. देखें वीडियो

रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल ही। मामला महादेव सट्टा एप और मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी ने चारों आरोपियों को रायपुर में विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्‍त को होगी। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story