ED Raid in Chhattisgarh: Big Breaking: एक एएसआई संहित ED ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, विशेष कोर्ट में किया पेश, 6 दिन की रिमांड.. देखें वीडियो
ED Raid in Chhattisgarh: केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आज रायपुर में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक पुलिस का एएसआई भी शामिल है।
रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल ही। मामला महादेव सट्टा एप और मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी ने चारों आरोपियों को रायपुर में विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
बता दें कि दो दिन पहले ईडी ने रायपुर और भिलाई में छापा मार कार्यवाही की थी। इस मामले में ईडी ने वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए व जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने जिस एएसआई को गिरफ्तार किया है उसका नाम चंद्रभूषण वर्मा है। वर्मा रायपुर में डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) में पदस्थ था। कुछ दिन पहले ही उसे बीजापुर भेजा गया था। ईडी ने जिन 4 लोगों को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया है उनमें ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- CM भूपेश के एडवाइजर, दो OSD समेत करीबी व्यापारी के ठिकानों पर ईडी का छापा, सीएम का आज जन्मदिन
रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ में फिर दबिश दी है। रायपुर और भिलाई में ईडी के छापे की सूची आ रही है। मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है। इस मौके पर कुम्हारी में आज बड़ा आयोजन किया जा रहा है। त्रों के अनुसार इस बार ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। ईडी ने सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां छापे की कार्यवाही कर रही है। खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें...
यह भी पढ़ें- सीएम भूपेश के सलाहकार हैं विनोद वर्मा, मनीष बंछोर व अशीष वर्मा हैं ओएसडी, करीबी हैं कारोबारी विजय भाटिया
रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज चार लोगों के यहां छापा मारा है। चारों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी लोग हैं। इनमें पहला नाम विनोद वर्मा का है। वर्मा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस के प्रशिक्षण विशेषज्ञ हैं। मनीष बंछोर और आशीष वर्मा मुख्यमंत्री के ओएसडी हैं, जबकि चौथे विजय भाटिया कारोबारी हैं। इनका फर्नीचर का काम है और ये लंबे समय से सीएम भूपेश के साथ जुड़े हुए हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें
यह भी पढ़ें- छापे पर आभार: जन्मदिन पर करीबियों के यहां ED का छापा, सीएम भूपेश ने ट्वीट कर PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जताया आभार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है और आज ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री के करीबी लोगों के यहां छापा मार दिया है। ईडी ने आज सीएम के बेहद करीबी माने जाने वाले विनोद वर्मा के यहां दबिश दी है। वर्मा सीएम के राजनीतिक सलाहकार हैं। वर्मा के अलावा जिन लोगों के यहां आज ईडी का छापा पड़ा है उनमें सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के साथ उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया शामिल हैं।
जन्मदिन के दिन पड़े इन छापों को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। सीएम ने इन दोनों नेताओं पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है। बघेल ने लिखा है- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार’। खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें