CG-स्टंटबाज का वीडियो-फोटो दो और 500 रूपए का इनाम पाओ, इस जिले के एसपी ने किया वाट्सएप नंबर जारी
कबीरधाम। अब स्टंटबाज और बाइकर्स की खैर नहीं...स्टंटबाजी, तेज रफ्तार, सिग्नल ब्रेक, तीन सवारी करने वाले सावधान हो जाएं। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में डिस्टर्ब करने वाले बाइकर्स का फोटो-वीडियो भेजने वालों को अब पुलिस 500 रूपए का इनाम देगी। साथ ही सम्मान पत्र देकर उसे सम्मनित भी किया जायेगा। कबीरधाम एसपी अभिषेक पल्लव ने इसके लिए एक वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर जिले के लापरवाही से बाइक चलाने वालों का वीडियो या फिर फोटो भेज पाएंगे।
एसपी अभिषेक पल्लव ने एक वीडियो भी जारी किया है। नीचे देखें वीडियो
Chhattisgarh News: आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव को बस्तर में एसपी रहते नक्सलियों के एनकाउंटर और इन ऑपरेशनों के लिए मिला गैलेंट्री मैडल
रायपुर। भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले पुलिस पदकों को ऐलान किया। छत्तीसगढ़ में 18 अधिकारियों और जवानों को पदक के लिए चुना गया है। इनमें सात वीरता पदक याने गैलेंट्री मैडल हैं। सात में दुर्ग के एसपी डॉ0 अभिषेक पल्लव भी शामिल हैं। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक बस्तर संभाग के कोंडागांव और दंतेवाड़ा के एसपी रहे। उसके बाद जांजगीर और अब दुर्ग के एसपी हैं। पढ़ें पूरी खबर...
CG News: एसपी अभिषेक पल्लव को नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन के लिए मिलेगा वीरता पदक
रायपुर। दुर्ग एसपी समेत 10 पुलिस अधिकारियों और जवानों को 15 अगस्त पर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आईपीएस अभिषेक पल्लव को बस्तर संभाग में दंतेवाड़ा एसपी रहते हुए नक्सल मोर्चे पर अपने साहसिक कार्य और वीरता के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
SP को बताएं ठगी हो गई... दुर्ग एसपी पल्लव की पहल, अपना वाट्सएप नंबर जारी कर कहा- ठगी की तुरंत सूचना दें, जिससे होल्ड कराई जा सके राशि
दुर्ग, 1 जून 2022। साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर अब घबराने की जरूरत नहीं है। ठगी का अहसास होने पर तत्काल एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को सूचना दें, जिससे बैंक अकाउंट की राशि होल्ड कराई जा सके। इसके लिए एसपी ने बाकायदा अपना मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर शिकायत वाट्सएप कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर..