Begin typing your search above and press return to search.

SP को बताएं ठगी हो गई... दुर्ग एसपी पल्लव की पहल, अपना वाट्सएप नंबर जारी कर कहा- ठगी की तुरंत सूचना दें, जिससे होल्ड कराई जा सके राशि

तीन अलग-अलग मामलों में 3.20 लाख की राशि होल्ड कराई गई।

SP को बताएं ठगी हो गई... दुर्ग एसपी पल्लव की पहल, अपना वाट्सएप नंबर जारी कर कहा- ठगी की तुरंत सूचना दें, जिससे होल्ड कराई जा सके राशि
X
By NPG News

दुर्ग, 01 जून 2022। साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर अब घबराने की जरूरत नहीं है। ठगी का अहसास होने पर तत्काल एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को सूचना दें, जिससे बैंक अकाउंट की राशि होल्ड कराई जा सके। इसके लिए एसपी ने बाकायदा अपना मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर शिकायत वाट्सएप कर सकते हैं।

एसपी डॉ. पल्लव ने बताया कि क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से करीब 3.20 लाख की ठगी राशि होल्ड कराई जा सकी। सभी लोगों से आह्वान है कि साइबर ठगी होने पर त्वरित जानकारी दें, जिससे जिस बैंक अकाउंट में राशि गई है, होल्ड किया जा सके। ठगी होने की दशा में एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव 07898815399 को आवेदन जल्द से जल्द वाट्सएप करें।

इन तीन केस से समझिए किस तरह मिलेगा तुरंत शिकायत का फायदा

1.रिसाली निवासी सोमा शास्त्री के पास बिजली बिल के भुगतान के संबंध में एक कॉल आया। आरोपी ने एक मोबाइल एप डाउनलोड कराया। शास्त्री ने 20 रुपए का भुगतान किया। बाद में उनके बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग के माध्यम से दो लाख रुपए ठग ने निकाल लिए। शास्त्री ने नेवई थाने में सूचना दी। इसकी खबर साइबर सेल को मिली और तत्काल राशि होल्ड कराई गई। इसके बाद दो लाख रुपए खाते में वापस आ गए।

2. जयंतीनगर सिकोला के शुभंकर चक्रवर्ती को क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड पॉइंट का प्रलोभन देकर नो ब्रोकर नाम की कंपनी के एजेंट ने 59691 रुपए की ठगी की। मोहन नगर थाने में रिपोर्ट कराने के बाद साइबर सेल ने तत्काल नो ब्रोकर मरचेंट को मेल कर 39400 रुपए की राशि होल्ड कराई।

3. इसी तरह एक अन्य मामले में गुलमोहर तालपुरी के अंकुश कुमार दास को सिम कार्ड अपडेशन के लिए ठग का कॉल आया। ठग ने एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड कराया और उसके खाते से 129999 रुपए नेट बैंकिंग के जरिए निकाल लिया। इस मामले की शिकायत भिलाई थाने में की गई। इसके बाद साइबर सेल ने बैंक से संपर्क कर 80 हजार की राशि खाते में वापस कराई।

Next Story