Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur High Court News: हाई कोर्ट ने 15 जिलों के लिए नियुक्त किए पोर्टफोलियो जज, देखें सूची...

Bilaspur High Court News: हाई कोर्ट ने 15 जिलों के लिए पोर्टफोलियो जज नियुक्त किया है. पोर्टफोलियो जज अपने प्रभार वाले जिलों के न्यायिक कार्यों का पर्यवेक्षण के साथ ही बार व् बेंच के साथ समन्वय बनाने का काम करेंगे।

Bilaspur High Court: जो कुछ हो रहा है उसे इग्नोर भी तो नहीं किया जा सकता
X

Bilaspur High Court

By Radhakishan Sharma

Bilaspur High Court News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 15 जिलों के पोर्टफोलियो जज की नियुक्ति की है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के निर्दश पर रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है। पोर्टफोलियो जज अपने प्रभार वाले जिलों में न्यायिक कार्यों की निगरानी करेंगे।

पोर्टफोलियो जज का काम अपने अधीनस्थ जिले के न्यायिक कार्यों की निगरानी के अलावा प्रशासनिक गतिविधियों पर भी नजर रखना होता है। जिले के जिला एवं सत्र न्यायालयों के अतिरिक्त जिले के अन्य न्यायालयों व् कार्यों का सुपरविजन और समीक्षा तथा न्यायपालिका से जुड़े कार्यों की निगरानी पोर्टफोलियो जस्टिस करते हैं। न्यायपालिका से जुड़े अधिकारियों और अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से मिलकर न्यायिक हित में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं।


पोर्टफोलियो जज विभिन्न जिलों में बार और न्यायाधीशों के मध्य समन्वय का कार्य करते हैं। वकीलों की समस्याओं के समाधान के साथ बार काउंसिल से सुझाव भी लेते हैं। न्यायिक कार्यों के लिए सुचारु व्यवस्था बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने हेतु विशेष प्रयास पोर्टफोलियो जस्टिस करते हैं।

जानिए किन जिलों में किसे किया गया पोर्टफोलियो जज नियुक्त

जस्टिस जस्टिस संजय के. अग्रवाल को रायगढ़ एवं धमतरी के अलावा कोरबा एवं जांजगीर-चांपा, जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू को बिलासपुर, जस्टिस रजनी दुबे को रायपुर एवं कबीरधाम (कवर्धा), जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास को दुर्ग एवं बालोद, जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी को बेमेतरा एवं महासमुंद, जस्टिस दीपक कुमार तिवारी को राजनांदगांव एवं कोरिया (बैकुंठपुर) सिविल डिस्ट्रिक्ट का प्रभार सौंपा है।

जस्टिस सचिन सिंह राजपूत को कोंडागांव एवं मुंगेली, जस्टिस राकेश मोहन पांडे को बलौदाबाजार एवं बस्तर (जगदलपुर), जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल को बलरामपुर एवं रामानुजगंज, जस्टिस संजय कुमार जायसवाल को सरगुजा (अंबिकापुर), जस्टिस रवीन्द्र कुमार अग्रवाल को जशपुर, जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा को सूरजपुर, जस्टिस बिभु दत्त गुरु को दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) और जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद को उत्तर बस्तर (कांकेर) सिविल डिस्ट्रिक्ट का प्रभार सौंपा है।

Next Story