अजय देवगन की फिल्‍म Bhuj : The Pride Of India का फर्स्‍ट लुक, स्‍टोरी है बेहद खास….

Update: 2020-01-02 13:55 GMT
अजय देवगन की फिल्‍म Bhuj : The Pride Of India का फर्स्‍ट लुक, स्‍टोरी है बेहद खास….
  • whatsapp icon

मुंबई 2 जनवरी 2020 डायरेक्टर अभिषेक दुधैया की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj : The Pride Of India) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

अजय देवगन इस फिल्म में एयर फोर्स ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए डायरेक्टर अभिषेक ने लिखा, ‘मेरी आने वाली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय जी के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’

ये फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी को बयां करती है. इस युद्ध के दौरान माधापुर गांव की 300 से अधिक महिलाओं ने वायु सेना की मदद की थी.

अजय देवगन इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय भुज का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने इस युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म इसलिए भी खास होगी क्योकिं ये स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को रिलीज होगी.

इससे पहले अजय देवगन कई बार देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं, लेकिन ये पहली बार होगा कि अजय देवगन एयर फॉर्स ऑफिसर बनकर अपने फैंस को नए साल का गिफ्ट देंगे.

अजय देवगन के साथ इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, राणा दग्गुबाती, अम्मी वर्क और प्रणीता सुभाष भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

 

Similar News