काम की खबर: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सारे काम वरना होगी दिक्कत…. ATM में कैश की किल्लत से बचने के लिए देख लें छुट्टियों की ये लिस्ट

Update: 2020-04-02 08:15 GMT

नईदिल्ली 2 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच बुधवार को वित्त वर्ष 2020-21 की शुरुआत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें अवकाश भी शामिल हैं। इन 14 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए

बैंकों में छुट्टी के दौरान एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है। हालांकि बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि छुट्टियों के दौरान एटीएम में पर्याप्त कैश रहेगा और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

आइए जानते हैं अप्रैल में किस दिन बैंक बंद रहेंगे-

तारीख राज्य अवसर
एक अप्रैल 2020 सभी राज्य वार्षिक क्लोजिंग
दो अप्रैल 2020 अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, दहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला राम नवमी
पांच अप्रैल 2020 सभी राज्य रविवार
छह अप्रैल 2020 अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, बंगलूरू, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची महावीर जयंती
10 अप्रैल 2020 ऐजवल, बेलापुर, भोपाल, बंगलूरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दहरादून, हैदराबाद, गैंगटॉक, कानपुर, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम गुड फ्राइडे
11 अप्रैल 2020 सभी राज्य दूसरा शनिवार
12 अप्रैल 2020 सभी राज्य रविवार
13 अप्रैल 2020 अगरताला, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मू, श्रीनगर बिजु फेस्टिवल, बैसाखी, बोहाग बिहू
14 अप्रैल 2020 अगरताला, अहमदाबाद, बेलापुर, बंगलूरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, दहरादून, गैंगटॉक, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पणजी, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, बंगाली नव वर्ष, तमिल नव वर्ष, बोहाग बिहू
15 अप्रैल 2020 गुवाहाटी, शिमला बोहाग बिहू, हिमाचल डे
19 अप्रैल 2020 सभी राज्य रविवार
20 अप्रैल 2020 अगरताला गरिया पूजा
25 अप्रैल 2020 सभी राज्य चौथा शनिवार
25 अप्रैल 2020 सभी राज्य रविवार

 

 

Tags:    

Similar News