जब कलेक्टरों की VC नहीं ले पाए मंत्री सिंहदेव और PS गौरव द्विवेदी, ऐन वक्त पर कॉलेक्टरों को किया गया मना, सरकार ने जारी किया ये आदेश भी

Update: 2020-04-03 17:33 GMT

रायपुर, 3 अप्रैल 2020। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और पंचायत सिकरेट्री गौरव द्विवेदी आज कॉलेक्टरों की विडिओकांफ्रेन्सिंग नहीं कर पाए। ऐन वक्त पर कॉलेक्टरों को वीसी में शामिल होने से मना कर दिया गया। जबकि, प्रमुख सचिव पंचायत गौरव द्विवेदी ने वीसी में सभी कलेक्टर के साथ ही जिला पंचायत सीईओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था।

मगर आज वीसी में सिर्फ सीईओ शामिल हुए। कलेक्टर्स नहीं। मंत्री सिंहदेव ने सीईओ की वीसी लीं।

शाम को सरकार ने इस सिलसिले में एक आदेश भी जारी किया। मुख्य सचिव के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है, बिना मुख्यमंत्री या मुख सचिव की अनुमति के कोई भी सिकरेट्री कलेक्टरों की वीसी नहीं करेगा।

वैसे भी, ऑल इंडिया सर्विसेज के ऑफिसरों के प्रशासनिक हेड मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव होते हैं। इसलिए, कलेक्टर या एसपी कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री लेते हैं।

डीजीपी भी बिना सीएम की अनुमति के एसपी की वीसी नहीं ले सकते। डीजीपी भी कुछ दिन पहले बिना सीएम की अनुमति के एसपी की वीसी ली थी। सरकार ने स्पष्ट तौर पर आदेश जारी कर दिया है।

Tags:    

Similar News