…कर रहे थे बड़ी डकैती की तैयारी, पुलिस ने किया योजना को नाकाम, एक नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार

Update: 2020-07-09 13:35 GMT

रायपुर 9 जुलाई 2020। डकैती की फिराक में बैठे पांच आरोपियों को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये आरोपी शहर में बड़ी डकैत की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने कटटा, धारदार चाकू साहित नशीली दवाईयां जब्त की है। पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

दरअसल राजधानी पुलिस को आज सूचना मिली थी कि उरला इलाके में डकैती की फिराक में कुछ संदिग्ध बाइक में घुम रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी अजय यादव ने क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और उरला पुलिस को जांच के आदेश दिये। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरापियों को सिंघानिया चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। आरापियों के पास से पुलिस ने एक नग कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, धारदार चाकू, मोबाइल सहित कई नशीली दवाईया जब्त की गयी है।

पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की तैयारी की बात को कबूल की है। आरोपियों के खिलाफ उरला थाने में 223/20 धारा 399, 400 एवं 25 आम्स्र एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में…..

01. अजय साहू उर्फ जागेश्वर पिता प्रकाश साहू उम्र 22 साल निवासी सुदेश नगर उरला रायपुर।
02. मिलन निषाद पिता बुधराम निषाद उम्र 19 साल निवासी सतनाम चैक उरला रायपुर।
03. तुलेन्द्र साहू पिता कुमार साहू उम्र 22 साल निवासी पानी टंकी के पास उरला रायपुर।
04. राकेश यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 22 साल निवासी राजेन्द्र नगर उरला रायपुर।
05. एक अपचारी बालक।
इन सभी के खिलाफ पहले भी उरला थाने में मारपीट, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

Tags:    

Similar News