VIRAL: निगम-मंडल की ये लिस्ट हो रही है सोशल मीडिया में वायरल…. मेंबर व उपाध्यक्षों के भी दावेदारों के नाम….लोगों में खूब हो रही है नामों को लेकर चर्चा

Update: 2020-06-23 16:00 GMT

रायपुर 23 जून 2020। निगम मंडल के दावेदार भले ही ताल ठोंककर मैदान में आ गये हो…लेकिन सूत्र बताते हैं कि अभी दावेदारों को थोड़ा इंतजार करना होगा। लिस्ट पर कुछ और एक्सरसाइज करनी बाकी है, लिहाजा एक दौर की और मैराथन बैठक होगी, तभी कुछ बात बन पायेगी। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर निगम मंडल की वेटिंग लिस्ट जारी हो गयी है। कमाल की बात तो ये है कि कांग्रेस के नेता ही आपस में इसे खूब शेयर कर रहे हैं। कमाल की बात ये है कि पहले जब ये वायरल होनी शुरू हुई थी, तो उसमें नाम कम थे, लेकिन अब ये जिन-जिन लोगों के पास पहुंच रहीहै, उसमें वो अपने-अपने नाम जोड़कर वायरल रहे हैं, लिहाजा ये लिस्ट हर घंटे लंबी ही होती जा रही है।

यूं तो सोशल मीडिया पर ऐसी तीन से चार लिस्ट चल रही है। जिनमें एक वायरल लिस्ट NPG को भी भेजी गयी है। हालांकि इस लिस्ट की पुष्टि NPG नहीं करता है। कांग्रेस के नेता भी इस लिस्ट पर कुछ बोल नहीं रहेहैं… लेकिन वायरल लिस्ट ने सियासी गलियारों में नयी चर्चा जरूर छेड़ दी है। आपको याद होगा इससे पहले विधानसभा चुनाव के वक्त भी इसी तरह की लिस्ट वायरल हो गयी थी, जिसका बाद में कांग्रेस की तरफ से खंडन किया गया था। हालांकि इस लिस्ट को लेकर पार्टी की तरफ से कुछ अधिकारिक बयान नहीं आया है, हालांकि कुछ नेताओं का ये जरूर कहना है कि उन्होंने भी ये लिस्ट देखी है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

 

*cg:-निगम मण्डल की प्रतीक्षा सूची*

1 बोधराम कवंर
2 अरुण वोरा
3 रामगोपाल अग्रवाल
4 गिरीश देवांगन
5 बैजनाथ चंद्राकर
6 भवानी शुक्ला
7 मलकीत सिंह गैदु
8 प्रवीण साहू-(रायपुर )
9 पंकज शर्मा (रायपुर)
10 देवती कर्मा (बस्तर)
11 छबिन्द कर्मा (बस्तर )
13 राजेन्द्र तिवारी (रायपुर)
14 रमेश वर्लियानी (रायपुर)
15 शैलेश नितिन त्रिवेदी (रायपुर)
16 सुरेंद्र शर्मा (बलौदाबाजार )
17 किरण मई नायक (रायपुर)
18 आर पी सिंह ( रायपुर)

19. अटल श्रीवास्तव(बिलासपुर)

*सदस्य /डारेक्टर/ उपाध्यक्ष*
18उत्तम वासुदेव
19 नरेंद्र बोरर
20 शिव सिंह ठाकुर
21 अजय साहू
22 सन्नी अग्रवाल
23 विनोद तिवारी
24 द्वारिका साहू
25 अनिल टांह
26 पप्पू बघेल
27 इंद्रिश गांधी
28 इरफ़ान (भिलाई)
29 आनंद पवार
30 नवाज खान
31 गणेश गौसेवक
32 राजकुमारी दीवान
33 पद्दमा मनहर/घनश्याम मनहर
34 प्रेम चंद जायसी
35 हसन खान

36 अभयनारायण

Similar News