विनित नंदनवार ने सुकमा कलेक्टर का लिया चार्ज… 2013 बैच के IAS हैं विनित…कोरोना काल में किये कामों की वजह से हुए थे चर्चित

Update: 2020-11-03 01:42 GMT

सुकमा 3 अक्टूबर 2020। IAS विनित नंदनवार ने सुकमा कलेक्टर का चार्ज ले लिया है। दो दिन पहले ही उन्हें सुकमा कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गयी थी, इससे पहले वो रायपुर के ADM के रूप में पदस्थ थे। करीब एक साल तक रायपुर के जिला प्रशासन की कोर टीम का हिस्सा रहे विनीत ने कोविड महामारी के दौर में काफी सक्रियता दिखाते हुए काम करने वाले अधिकारियों में अपनी पहचान बनाई।

इस IAS को सलाम : दर्द से कराहती कोरोना पीड़ित गर्भवती के लिए फरिश्ता बने रायपुर ADM …. रात 3 बजे आये एक फोन कॉल पर अस्पताल में कराया एडमिट….सुबह-सुबह महिला के घर आयी नन्ही परी….भींगी आंखों से पति-पत्नी बोले- ये अफसर तो मेरे लिए भगवान

सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार को कांकेर का कलेक्टर बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अफसर विनित इससे पहले बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ के साथ-साथ फाइनेंस के डिप्टी सिकरेट्री का भी जिम्मा संभाल चुके हैं।

बिग न्यूज : कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेट मिले या ना मिले ?…कोरोना मरीजों को लेकर विशेषज्ञों ने किया कन्फ्यूजन दूर…

कोरोना काल में किये काम सराहनीय

विनित रायपुर एडीएम रहते कोरोेना की कोर टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने मानवीय और प्रशासनिक दोनों स्तर पर काम किये। आइसोलेशन के नोडल अफसर रहे विनित ने इस दौरान 24×7 की तर्ज पर काम किया। फिर चाहे बात आधी रात गर्भवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की बात हो या फिर आइसोलेशन मरीजों को लेकर डाक्टरों के वेबीनार से भ्रम की स्थिति की दूर करने की कोशिश..हर स्तर पर उन्होंने बेहतर काम किये। 31 अक्टूबर को रायपुर एडीएम से उन्हें सुकमा का कलेक्टर बनाया गया।

Tags:    

Similar News