VIDEO: भिलाई में परिजनों का हंगामा.. कोविड की महिला मरीज के उपचार में लापरवाही का आरोप.. ऑक्सीजन ख़त्म.. डॉक्टर नदारद.. भड़के परिजन

Update: 2020-09-16 10:22 GMT

भिलाई,16 सितंबर 2020। स्थानीय सेक्टर 9 अस्पताल में कोविड संक्रमित महिला मरीज के उपचार में लापरवाही के आरोप को लेकर परिजनो ने जमकर हंगामा बरपाया। बेहद नाराज़ परिजनों ने कोविड उपचार में मौजुद स्वास्थ्य अमले की जमकर लानत मलामत की, और जैसा कि वीडियो में साफ़ सुनाई दे रहा है शब्दों में मर्यादाओं को भी लांघ गए।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सेक्टर 7 की निवासी है और बूजूर्ग है। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात उनका ऑक्सीजन लेव्हल बेहद नीचे चला गया था और ना तो चिकित्सक ही मौजुद थे और ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध था।

परिजनों को तड़के पता चला तो वे आक्रोश से भर गए और अस्पताल में जमकर बवाल काटा। हालाँकि लानत मलामत और हंगामे के बीच महिला का आपात उपचार शुरु हो गया और पंक्तियों के लिखे जाने तक उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
इस पूरे मसले में अस्पताल प्रबंधन का पक्ष प्रयास के बाद भी नहीं मिल पाया है।

Tags:    

Similar News