UP Shadi Viral Video: हे प्रभु ये क्या! पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, VIDEO ने मचाया जबरदस्त हाहाकार...

UP Shadi Viral Video: हे प्रभु ये क्या! पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, VIDEO ने मचाया जबरदस्त हाहाकार...

Update: 2025-03-27 12:03 GMT
UP Shadi Viral Video: हे प्रभु ये क्या! पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, VIDEO ने मचाया जबरदस्त हाहाकार...
  • whatsapp icon

UP Shadi Viral Video: उत्तर प्रदेश। दुनिया में हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है वह रिश्तों की एक अलग ही परिभाषा पेश करता है। यह मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।

दरअसल, पूरा ममला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। पहले पति ने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनायी और उसके बाद एक मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी। यह बात जंगल में बड़ी तेजी से आग लगने जैसी थी और इलाके में चर्चा का विषय बन गई। बताया जा रहा है कि धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के बबलू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के बेल घाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी राधिका के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। शादी के आठ सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। पहला बच्चा बेटा हुआ जो सात वर्ष का है और दूसरी बेटी हुई। वह दो साल की है। बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था। इस बीच गांव के रहने वाले एक युवक से राधिका के प्रेम संबंध बन गए। यहां देखिए वीडियो...

बता दें ki जब इसकी भनक परिवारवालों को हुई तो उन्होंने प्रदेश में कमा रहे बेटे को इसकी जानकारी दी। युवक ने पहले तो पत्नी को समझाया लेकिन जब उसने जिद कर ली कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी तो उसने कहा कि मैं दोनों बच्चों का लालन-पालन खुद कर लूंगा। तुम जाओ जहां जाना है। युवक का कहना है कि अब वह दोनों बच्चों के साथ नई जिंदगी जीयेगा। 

Tags:    

Similar News