UP Me Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया यूटर्न: 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना, नदी नाले भी उफान पर, जाने आज के मौसम का हाल
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Ka Mausam) ने एक बार फिर यूटर्न ले लिया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। 75 में से 12 जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की भी संभावना जताई है। वहीं प्रदेश में बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं। प्रयागराज में भी बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल?
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Ka Mausam) ने एक बार फिर यूटर्न ले लिया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। 75 में से 12 जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की भी संभावना जताई है। वहीं प्रदेश में बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं। प्रयागराज में भी बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल?
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी 75 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 75 में से 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, उसमें प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, ललितपुर, गाजीपुर, महोबा, कौशांबी, चंदौली,भदोही और बांदा शामिल है। इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) ने 20 जिलों में मध्यम और 44 जिलों में हल्कि बारिश की संभावना जताई है।
अब तक कहां कितनी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में झांसी सहित उत्तर प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में सिर्फ 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो कि सामान्य 6.3 से 81 प्रतिशत कम है। वहीं उत्तर प्रदेश में 1 जून 2025 से अब तक 274.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य 289.5 से 5 प्रतिशत कम है।
नदी नाले उफान पर
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। ललितपुर में माताटीला और गोविंद बांध समेत 14 में से 11 बांध पूरी तरह से भर गए हैं। बेतवा और शहजाद नदीं में बाढ़ आ गई है। इसके अलावा प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बनाई गई गंगा पथ पर सड़क बाढ़ के पानी में बह गई।