UP Me Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने इन 4 जिलों के लिए जारी की चेतावनी, कहीं आपका भी शहर इस लिस्ट में शामिल तो नहीं?
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम को मिजाज बदला हुआ है। कहीं हल्की तो कहीं न के बराबर बारिश हो रही है, लेकिन कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश भी देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। साथ ही तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने जैसे घटना भी हो सकती है।
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम को मिजाज बदला हुआ है। कहीं हल्की तो कहीं न के बराबर बारिश हो रही है, लेकिन कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश भी देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। साथ ही तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने जैसे घटना भी हो सकती है।
4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। इन 15 में से 4 जिलों जैसे मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बिजनौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी कि है। वहीं रामपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, हापुड़, मेरठ, और गौतबुद्ध नगर में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटे में 1.7 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं एक जून 2025 से अब तब 275.5 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन अब तक सिर्फ 272 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। वहीं अगर बात करें सोमवार की तो उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में रुक रुक कर बारिश हुई है। जिससे मौसम सुहाना हो गया है।
नदी नाले उफान पर
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण 84 घाट डूबे हुए हैं। वहीं मर्णिकार्णिका घाट में छतों पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बलिया में गंगा नदी के उफान पर होने के कारन 6 से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है। बुंदेलखंड के 23 बांध और महोबा में उर्मिल बांध पूरी तरह से भर गए हैंष जिसके कारण उर्मिल बांध के 7 गेट खोल दिए गए।