UP Me Aaj Ka Mausam: भारी बारिश का कहर: बारिश-बिजली से 18 लोगों की मौत, IMD ने 10 जिलों के लिए जारी की चेतावनी

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश इन दिनों मानो पानी में डूबा हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है, जिनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है, लेकिन चिंता की बात यह है कि 48 घंटों ंमें बारिश से जुड़े हादसे में 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है ।

Update: 2025-07-21 04:14 GMT

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश इन दिनों मानो पानी में डूबा हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है, जिनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है, लेकिन चिंता की बात यह है कि 48 घंटों ंमें बारिश से जुड़े हादसे में 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है ।

कहां-कहां कहर बरपा रही है बारिश?

  • चित्रकूट में अब तक सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई है ।
  • महोबा, बांदा और मुरादाबाद में 3-3 जानें गईं।
  • गाजीपुर, ललितपुर और गोंडा से 1-1 मौत की पुष्टि हुई है।

1 जून से अब तक कितनी बारिश 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई है। वहीं 1 जून 2025 से अब तक 270.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य 266.2 मिलीमीटर से 2 प्रतिशत ज्यादा है। 

नदियां हुईं बेकाबू, काशी में 84 घाट डूबे

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश की नदियां गंगा, यमुना और मंदाकिनी पूरे उफान पर है। वाराणसी में 84 घाट पानी में समा चुके हैं, अब गंगा का पानी अस्सी घाट की सड़क तक पहुंच गया है। वहीं वरुणा नदीं में बाढ़ की स्थिति है, जिससे 30,000 घर खतरे में हैं। अब तक 250 परिवारों ने घर छोड़ दिया है। 7 मोहल्लों में 5 फीट पानी घुस चुका है। 

बाढ़ जैसे हालात 

मौसम विभाग (IMD) की माने तो भारी बारिश के कारण बलिया में हालात बेहद चिंताजनक हैं। यहां गंगा नदी का पानी 30 से ज्यादा घरों में घुस चुका है। मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर हर घंटे 0.5 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। स्थिति तेजी से गंभीर होती जा रही है। वहीं महोबा के उर्मिल बांध के 7 गेट एक साथ खोलने से कैमाहा गांव में बाढ़ आ गई। जिसके कारण घरों में 4 फीट तक पानी भर गया। 

कहाँ होगी सबसे ज्यादा बारिश?

  • IMD ने चेतावनी दी है कि सोमवार को सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश हो सकती है।
  • मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद जैसे जिले मध्यम बारिश की चपेट में आ सकते हैं।
Tags:    

Similar News