UP Me Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर: गंगा उफान पर, 53 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsson) ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार सुबह वाराणसी में तेज बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई, जबकि मेरठ समेत कई जिलों में रातभर हुई बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 53 जिलों में बारिश का अलर्ट (R ) जारी किया है। किछ जिलों में बहुत भारी, कुछ में मध्यम, तो कुछ में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

Update: 2025-07-16 04:07 GMT

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsson) ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार सुबह वाराणसी में तेज बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई, जबकि मेरठ समेत कई जिलों में रातभर हुई बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 53 जिलों में बारिश का अलर्ट (R ) जारी किया है। किछ जिलों में बहुत भारी, कुछ में मध्यम, तो कुछ में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

भारी से मध्यम बारिश वाले जिले:

मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर, गाजीपुर,जौनपुर, सुल्तानपुर,प्रतापगढ़,अम्बेडकरनगर में भरी बारिश की संभगवना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, मथुरा, बलरामपुर, आयोध्या, गोरखपुर, मेरठ, बरेली और शाहजहांपुर सहित 30 जिलों में माध्यम बारिश की सम्भावना जताई है।  वही जिन जिलों में मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरनी की सम्भावना जताई है उसमे, झांसी, आगरा, मथुरा, ललितपुर, गाजियाबाद सहित कई जिले शामिल है।

बारिश के आंकड़े:

मौसम विभाग (IMD) के आकड़ों के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में औसतन 6.6 मिमी बारिष दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश कन्नौज में 41.5 मिमी बारिश हुई है। 1 जून से लेकर 15 जुलाई तक प्रदेश में 231.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य (220 मिमी) से 5% अधिक है। यह इशारा करता है कि इस बार मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय है।राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है की बढ़ संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहे, अनावशयक यात्रा से बचे और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

तेजी से बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्तर

मौसम विभाग (IMD) की माने तो वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। और जलस्तर 68.56 मीटर तक पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान से महज 2 मीटर नीचे हैं। गंगा के बढ़ते जलस्तर ने वाराणसी करे सभी 84 घाटों को जलमग्न कर दिया है। सुरक्षा के मद्देमनजर जल पुलिस ने नावों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। घाटों पर आवाजाही भी सीमित कर दी गई है।


Tags:    

Similar News