UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के 10वीं - 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने किया टॉप

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Update: 2024-04-20 09:35 GMT

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड के निदेशक और यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये रिजल्ट घोषित किये हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर परिणाम जारी किया है.

प्राची निगम 10वीं बोर्ड की टॉपर  

जानकारी के मुताबिक़, 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीतापुर की छात्रा है. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 89.55% छात्रों को सफलता मिली है. जिसमे 93 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86.05 प्रतिशत रहा. 

12वीं बोर्ड में शुभम ने किया टॉप 

12वीं बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा 97.8 के साथ ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर फतेहपुर की दीपिका सोंकर हैं. इसबार 12वीं की परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जिसमे से लड़कियां का पास प्रतिशत  88.42% जबकि लड़कों का 77.78% प्रतिशत रहा. 

ऐसे चेक करें 10वीं - 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (10th-12th Board Result)

10वीं - 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर UP Board Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.

उसके बाद नया पेज खुलेगा वहां परीक्षा संबंधित जानकारी और रोल नंबर दर्ज डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जायेगा.

Tags:    

Similar News