हेडमास्टर ने ऑफिस में बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेल्ट से पीटा, CCTV में कैद पूरी वारदात, लगे संगीन आरोप, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, देखें वायरल वीडियो
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा हड़कंप मच गया। यहां प्राथमिक विद्यालय नदवा महमूदाबाद के प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) बृजेंद्र वर्मा ने कथित तौर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश सिंह पर उनके ही कार्यालय में बेल्ट से हमला कर दिया।
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा हड़कंप मच गया। यहां प्राथमिक विद्यालय नदवा महमूदाबाद के प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) बृजेंद्र वर्मा ने कथित तौर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश सिंह पर उनके ही कार्यालय में बेल्ट से हमला कर दिया। घटना के बाद कर्मचारी हैरान रह गए और तुरंत आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बीएसए अखिलेश सिंह ने घटना के संबंध में शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने लिखा कि वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य निपटा रहे थे, तभी हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों पर स्पष्टीकरण देने पहुंचे।
बीएसए ने बताया कि बातचीत सामान्य चल रही थी, लेकिन अचानक वर्मा ने बेल्ट निकालकर हमला कर दिया। बेल्ट का लोहे का कुंडा लगने से बीएसए घायल हो गए। उनका आरोप है कि शिक्षक पहले से योजना बनाकर हत्या के इरादे से ऑफिस में घुसा था।
ऑफिस में हंगामा
घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे लिपिक प्रेम शंकर मौर्य से भी शिक्षक ने हाथापाई की। बीएसए ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो वर्मा ने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया। इतना ही नहीं, उसने कई सरकारी पत्रावलियां भी फाड़ दीं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
#सीतापुर शिक्षक द्वारा बीएसए पर हमले का वीडियो वायरल*
— शिक्षक वाणी (@sirjistp) September 23, 2025
सीसीटीवी फुटेज pic.twitter.com/Zd5HQ51EAR
पुलिस जांच में जुटी
सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोसले ने कहा कि तहरीर मिल गई है और घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है और धारा अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, पुलिस हिरासत में शिक्षक बृजेंद्र वर्मा ने भी बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उनके स्कूल की एक सहायक शिक्षिका लगातार स्कूल नहीं आती थी। वर्मा का आरोप है कि बीएसए ने उस शिक्षिका को फोन कर बुलाया और कहा कि वह स्कूल नहीं आएगी, "आप ही पूरा स्कूल संभालिए।"
जब वर्मा ने इस मामले में सवाल किया तो बीएसए ने उनके खिलाफ जांच शुरू करा दी। हेडमास्टर का कहना है कि वह केवल अपनी बात रखने ऑफिस आए थे, लेकिन वहां पर उन्हें उकसाया गया।
वहीं, बीएसए का कहना है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षक इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।