Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर में जल्द ही लोगों को मिलेगी बस ट्रांसपोर्ट सेवा, पीएम ई-बस संचालन को लेकर 37 रूट फाइनल

Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर के कोने-कोने तक जल्द ही पीएम ई बस सेवा होगी । शहरवासियों को जल्द ही अच्छे ट्रांसपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है है। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर में जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक के 37 रूट फाइनल किए गए हैं।

Update: 2023-10-21 07:46 GMT

Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर के कोने-कोने तक जल्द ही पीएम ई बस सेवा होगी । शहरवासियों को जल्द ही अच्छे ट्रांसपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है है। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर में जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक के 37 रूट फाइनल किए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण ने भी तैयारी पूरी कर ली है, जल्द ही सेक्टर-90 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) सिटी बस डिपो से 100 मिडी बसों (9 मीटर) का संचालन शुरू कराया जाएगा।

तैयार रूट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना, जेवर एयरपोर्ट तक शामिल किया गया है। बस संचालन के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) तैयार करने का काम नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) की ओर से शुरू कर दिया गया है। बुधवार को एनटीसी ने 37 रूट को लेकर यूएमटीसी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की, इससे पूरा जिला सिटी बस सेवा के नेटवर्क से जोड़ने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सिटी बस के संचालन में सुबह पांच से रात 11 बजे तक सेवा शहरवासियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

गौतमबुद्धनगर में बसों के लिए जो रूट फाइनल हुए हैं उनमें कासना-सूरजपुर-विजय नगर स्टेशन, ग्रेटर नोएडा डिपो से एक्सप्रेस-वे के रास्ते सेक्टर 37 तक, दनकौर-एलजी गोल-सूरज पुर कोर्ट, दादरी-सूरज पुर-आइओसी गोल चक्कर, नोएडा सेक्टर-22 -सुरजपुर- दादरी, ग्रेनो अच्छर-गल गोटिया-शारदा हास्पिटल-सूरजपुर कोर्ट, सेक्टर-62-नोएडा सिटी सेंटर-सेक्टर-37, जेवर एयरपोर्ट, गौर सिटी ग्रेनो वेस्ट जेवर एयरपोर्ट-परी चौक-सूरज पुर-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-सेक्टर 37-भंगेल-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-जिम्स हास्पिटल, सेक्टर-37-चार मूर्ति- गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मार्ग, बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर-22 से कासना, बाॅटेनिकल बस स्टाॅप से सेक्टर-62, बाॅटेनिकल गार्डन-एडवंट, सेक्टर-62 -गौर सिटी एच्छर, बाॅटेनिकल गार्डन- कासना गांव, गौर सिटी-नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, बाॅटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-छपरोली कट, शशि चौक से ऐश सिटी, शशि चौक से कैप टाउन, शशि चौक-एक मूर्ति, शशि चौक-महागुन मार्ट, शशि चौक-आम्रपाली सिलिकान, सेक्टर- 62- गौर सिटी- ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर 15-सेक्टर 62, यमुना प्राधिकरण-दनकौर गोलचक्कर-बाॅटेनिकल गार्डन, सेक्टर 62-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर 62- 12, 22-गोलचक्कर माडल चौकी-12, 22-गोलचक्कर, सेक्टर-35-सूरजपुर-दादरी, सेक्टर 12,22- ग्रेनो प्राधिकरण-जेवर एयरपोर्ट, आइओसी-यूनिवर्सिटी-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-सूरजपुर-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-परी चौक-कासना-जेवर एयरपोर्ट शामिल किए गए हैं।

Tags:    

Similar News