Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला में हादसा: भीषण आग से कई टेंट जलकर राख, मची जमकर अफरातफरी...
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला में हादसा: भीषण आग से कई टेंट जलकर राख, मची जमकर अफरातफरी...

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई। आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। 25 से अधिक टेंट जलने की खबर सामने आ रही हैं।
महाकुंभ में भीषण आग लगी है. मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है., pic.twitter.com/QCz88MMLJZ
— Priya singh (@priyarajputlive) January 19, 2025
जानकारी के मुताबिक, यह आग उदासीन कैंप के मेला क्षेत्र सेक्टर पांच में लगी है। दमकल की 4 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं। आग से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
#UPDATE | Prayagraj, Uttar Pradesh: The fire that broke out in #MahaKumbhMela2025 has been brought under control, say Police https://t.co/qs1FCZNupM
— ANI (@ANI) January 19, 2025
महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग।
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) January 19, 2025
स्थानीय प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने में जुटा। pic.twitter.com/Tb4MTzMwqd
बता दें कि, आग लगने के बाद सिलिंडरों के फटने से अफरा तफरी मची हुई है। एक के बाद एक करीब दर्जन भर सिलिंडर फट चुके हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य में दमकलकर्मियों को दिक्कत हो रही है। पचास से अधिक शिविर आग की चपेट में चुके हैं। फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
#महाकुंभ के टेंटों में भीषण आग लगने से महाकुंभ में अफरा-तफरी मच गई।
— Shailendra Pandey (@shailfilm) January 19, 2025
कई टेंट और सामान जलकर राख हो गए।#MahaKumbh2025 #Prayagraj #Fire #BreakingNews #कुंभ pic.twitter.com/e6pnQWheXq