MahaKumbh 2025: महाकुंभ में ऐसी सुरक्षा पहले नहीं देखी होगी, 3 लेवल की सिक्योरिटी चेकिंग के बाद मिलेगी मेले में एंट्री

MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ मेला को लेकर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के साथ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गया है.

Update: 2024-12-26 06:59 GMT

MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ मेला को लेकर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के साथ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गया है. वहीँ खलिस्तानी आतंकियों की धमकी मिलने के बाद चेकिंग को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. 3 स्तरीय जाँच के बाद श्रद्धालुओं को मेले में एंट्री मिलेगी. 

महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात कर दिए गए हैं. वहीँ नए साल को लेकर भी महाकुम्भनगर की पुलिस पूरे अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, महाकुंभ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र सक्रिय है. 

इसके अलावा कौन व्यक्ति किस इरादे से आ रहा है. कोई व्यक्ति गलत इरादों को लेकर मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश न कर सके. इसके लिए तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र लागू किया गया है. एक-एक व्यक्ति की तीन स्तरीय जांच के बाद ही उसे एंट्री मिलेगी. सुरक्षा के लिए एआई कैमरों का इस्तेमाल किय गया है, साथ ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है. 

वहीँ, बुधवार को महाकुंभ मेला 2025 से पहले अन्डर वाटर ड्रोन का परीक्षण किया गया है. IG PAC पूर्वी जोन प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि इस महाकुंभ को निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए जितनी भी नई तकनीक हैं उसका प्रयोग पुलिस द्वारा किया जाए उसके प्रयास किए गए हैं. इसी क्रम में आज अंडर वॉटर ड्रोन का परिक्षण किया गया है। यह जल पुलिस और PAC द्वारा प्रयोग किया जाएगा. यह इस प्रकार का ड्रोन है जो पानी के नीचे किसी व्यक्ति या वस्तु को चिन्हित कर सकता है इसका प्रयोग हम अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी कर सकते हैं. जल में हम लोग लगातार हर प्रकार की निगरानी की व्यवस्थाएं कर रहे हैं." 

बता दें, महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे. इस मेले में करीब 40 - 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. महाकुंभ 2025 शुरू होने से पहले ही कुंभनगरी में साधु-संतों और तमाम अखाड़ों का पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. 

Tags:    

Similar News